इस तारीख को Netflix पर रिलीज होगी Ranbir Kapoor की फिल्म Animal, 4 दिन में की 425 करोड़ रुपये की कमाई

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म (Animal box office collection) ने दुनिया भर में पिछले चार दिनों में 425 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं जो दर्शक फिल्म को घर पर आराम से देखने का प्लान बना रहे हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है। यह फिल्म अगले महीने यानी जनवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Animal Netflix release date) पर रिलीज हो सकती है।
दरअसल, भारत में आमतौर पर किसी फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद उसे करीब 45 से 60 दिनों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज किया जाता है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई है। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि यह फिल्म जनवरी महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है। खबरों की मानें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर फिल्म के स्ट्रीमिंग के लिए राइट्स से लिए है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो कहा जा रहा है कि यह फिल्म 14 या 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी। हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की है।
बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा भी हैं। फिल्म की जहां सिनेमाघरों में काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इसकी आलोचना करते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, इन आलोचनाओं का फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ऑफ एयर नहीं होगा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS