आयान मुखर्जी की Brahmastra लगातार दे रही बड़े सरप्राइज, क्या अब होगी जूनियर NTR की एंट्री

Brahmastra Movie: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में एक के बाद एक बड़े सितारों का नाम जुड़ने की खबर सामने आ रही है। आयान मुखर्जी की मोस्टअवेटेड मूवी में अभी तक रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मोनी रॉय (Mouni Roy), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), नागार्जुन (Nagarjuna) जैसे बड़े सितारो की एंट्री हो चुकी है। इतना ही नहीं अब इस बहुचर्चित फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनिर NTR (Junir NTR) के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
Gear up for a 𝗠𝗔𝗦𝗦-𝗧𝗿𝗮𝘃𝗲𝗿𝘀𝗲!🔥
— Karan Johar (@karanjohar) August 27, 2022
𝗠𝗔𝗡 𝗢𝗙 𝗠𝗔𝗦𝗦𝗘𝗦 of Indian Cinema, @tarak9999 will be gracing the Biggest Pre-Release Event of 𝗕𝗿𝗮𝗵𝗺ā𝘀𝘁𝗿𝗮 as the Chief Guest on 𝙎𝙚𝙥𝙩𝙚𝙢𝙗𝙚𝙧 2𝙣𝙙 in Hyderabad! #Brahmastra #NTRforBrahmastra pic.twitter.com/iO44lfptJK
ब्रह्मास्त्र फिल्म में ये दिग्गज स्टार आएंगे नजर
रणबीर कपूर एक इंटरव्यू में बता चुके है कि उन्होंने और आयान मुखर्जी ने इस फिल्म को बनाने में पूरे 5 साल का समय लगाया है। ब्रह्मास्त्र मूवी में लगातार पॉपुलर स्टार का नाम जुड़ रहा है। इसके बाद अब आयान मुखर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram post) के जरिए जानकारी दी है कि ब्रह्मास्त्र में जूनियर NTR भी है। साउथ के पॉपुलर एक्टर की फिल्म में एंट्री की बात जानकर फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। ट्विटर पर जूनियर NTR की ब्रह्मास्त्र में एंट्री वाली वीडियो ट्रेंड कर रही है।
आयान मुखर्जी ने शेेयर की पोस्ट
आयान मुखर्जी की फिल्म में इतने पॉपुलर स्टार के नाम जुड़ने की खुशी में वो लिखते है कि ब्रह्मास्त्र के आकाश में एक और बड़े स्टार का नाम जुड़ने जा रहा है। जो अब हमारे हैदराबाद के इवेंट में नजर आने वाले हैं और ये अभी तक का सबसे बड़ा इवेंट होगा।' जूनियर NTR हमेशा की तरह इस बार भी धूम मचांने वाले हैं। गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिलहाल फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग मूवी का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर फैंस अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS