रणबीर कपूर को खून से लथपथ देख घबराए फैंस, जानें वायरल तस्वीरों का सच

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों की वजह से फैंस के बीच छाए रहते हैं। हाल ही में रणबीर-आलिया ने अपने घर बेटी का स्वागत किया था। इसके बाद एक्टर एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। इस बीच एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें रणबीर खून से लथपथ गंभीर स्थिति में नजर आ रहे हैं। रणबीर की फोटोज देख हर कोई जानना चाहता है कि फोटोज फिल्म के सेट की है या असल जिंदगी की।
एनिमल के सेट से सामने आईं रणबीर की फोटो
एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे हैं। वायरल फोटोज भी फिल्म के सेट से ही सामने आई है। दरअसल, एक्टर का नया लुक सामने आया है, जिसमें वह एक नए और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। खास बात है कि वायरल फोटोज में रणबीर खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। इन फोटोज की वजह से फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है।
रणबीर कपूर की फोटोज हुई वायरल
'एनिमल' फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी संदीप रेड्डी वांगा निभा रहे हैं, जो एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। हाल ही में रणबीर कपूर की एक लुक फिल्म के सेट से लीक हुई है। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच यह फोटोज जमकर वायरल हो रही है। एनिमल फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor), बॉबी देओल (Bobby Deol) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी अहम किरदार की भूमिका अदा कर रहे हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर बेहद अलग लुक में नजर आने वाले हैं। लेटेस्ट रिपोर्टस की मानें तो फिल्म को साल 2023 में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, फिल्म की अधिकारिक रिलीज डेट मेकर्स ने अभी तक साझा नहीं की है।
रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके बाद उनके पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट है। एनिमल फिल्म भी उनकी अगले साल आने वाली फिल्म है। इसके अलावा एक्टर के पास कई अनटाइटल फिल्म है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS