Animal : रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म हो सकती है 'एनिमल', First Weekend में करेगी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई!

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले वीकेंड पर कम से कम 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी मुख्य किरदार में है। वहीं इस फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के ऑनस्क्रीन पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेड एक्सपर्ट विशेक चौहान ने 'एनिमल' के ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये की कमाई करने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जिस तरह से डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने फिल्म में मेल किरदारों को दिखाया है। उस तरह के किरदार से जुड़ा बहुत जल्दी कनेक्ट हो जाते हैं। विशेक ने कहा कि संदीप की फिल्म में मेल एक्टर्स के किरदार को हिंसक और विद्रोही है। ऐसे करेक्टर्स को युवा हमेशा तुरंत पहचान लेते हैं। वहीं निर्माता और फिल्म व्यवसाय विशेषज्ञ गिरीश जौहर का कहना है कि 'एनिमल' फिल्म शुरुआती हफ्ते में करीब 90-100 करोड़ रुपये की वर्ल्ड वाइड कमाई करने की संभावना जताई है।
1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'एनिमल' फिल्म
अर्जुन रेड्डी का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' का भी निर्देशन किया है। फिल्म में रश्मिका मदाना एक्टर रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। वहीं बॉबी देओल फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे। उनके किरदार की शुरुआत से ही चर्चा हो रही है। बॉबी देओल के लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- फ्लाइट ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को कराया डेढ़ घंटे का इंतजार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS