'तू झूठी मैं मक्कार' के ट्रेलर में रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी ने जीता दिल, जानें कौन निकलेगा असली धोखेबाज

Tu Jhoothi Main Makkar Trailer: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की जोड़ी बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी कर चुकी हैं। दोनों की फिल्म अपने अनौखे टाइटल और स्टार्स के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री की वजह से चर्चा में बनी हुई है। 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए रणबीर और श्रद्धा के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। गौरतलब है कि ट्रेलर में रणबीर और श्रद्धा एक-दूसरे को चूना लगाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार श्रद्धा-रणबीर बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आने वाले हैं।
रणबीर कपूर की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह देखने में बेहद मजेदार है। 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर-श्रद्धा के अलावा एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बासी (Anubhav Singh Bassi) भी लीड रोल की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लोगों के बीच छा गया है। फिल्म में देखने को मिलेगा कि यह दोनों स्टार्स पहले एक दूसरे से प्यार करते हैं और फिर बाद में छुटकारा पाने के लिए ब्रेकअप भी करना चाहेत हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार इसी साल होली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को 8 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के जरिए श्रद्धा कपूर तकरीबन तीन साल बाद सिनेमाघरों में वापसी करने वाली है। श्रद्धा को आखिरी बार बाघी 3 फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ देखा गया था। इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें भी है।
ट्रेलर रिलीज इवेंट में हुआ कुछ ऐसा
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने काफी मजाकिया माहौल बना दिया। खास बात है कि इस फिल्म के जरिए बस्सी फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इवेंट के दौरान स्टेज पर श्रद्धा और रणबीर ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई रोचक किस्से साझा किए। बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स की फिल्म को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इंटरनेट पर आने के बाद से ही फिल्म के ट्रेलर ने जबरदस्त सुर्खियां हासिल कर ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS