दीपिका की फिल्म 'गहराइयां' के बोल्ड सीन्स को देख खुद को नहीं रोक पाए रणवीर, दिया ये रिएक्शन

दीपिका की फिल्म गहराइयां के बोल्ड सीन्स को देख खुद को नहीं रोक पाए रणवीर, दिया ये रिएक्शन
X
बॉलीवुड के सुपर स्टार और मल्टी टैलेंटड रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लगातार सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच आगामी फिल्म 'गहराइयां' में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के इंटीमेट सीन को देखकर फैंस ही नहीं बल्कि पति रणवीर सिंह भी हैरान हैं। उन्होंने दीपिका की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें 'फैजिलियन बक्स' कहा है।

बॉलीवुड के सुपर स्टार और मल्टी टैलेंटड रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लगातार सुर्खियों में रहते हैं। वहीं इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर फैंस के आइडल कपल हैं। दोनों का अपना स्टारडम है और फैंस के बीच अपना एक अलग जलवा है। इस बीच आगामी फिल्म 'गहराइयां' में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के इंटीमेट सीन को देखकर फैंस ही नहीं बल्कि पति रणवीर सिंह भी हैरान हैं। उन्होंने दीपिका की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें 'फैजिलियन बक्स' कहा है।

रणवीर ने फिल्म 'गहराइयां' से दीपिका की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मूडी, सेक्सी और इंटेंस ! एक डॉमेस्टिक नॉयर? मुझे साइन अप करें! इसमें सभी मेरे फेवरेट है, सकुन बत्रा, अनन्या पांडे, सिद्दांत चतुर्वादी, नसीर साहब और मेरी बेबी गर्ल जो फैजिलियन बक्स की तरह लग रही है।" गहराइयां के ट्रेलर को देखकर आप फिल्म को देखने के लिए और भी एक्साइटेड हो जाएंगे। यह एक कॉम्प्लिकेटेड रिलेशनशिप ड्रामा है जिसमें चार मुख्य किरदार हैं जिनकी जिंदगी आपस में उलझी हुई है।

फिल्म के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच तगड़ा रोमांस देखने को मिलता है। दोनों के बीच कई किसिंग और इंटीमेट सीन्स भी दिखाए गए हैं । ट्रेलर काफी दिलचस्प है जिसे अब तक 14 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। बता दें कि शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित 'गहराइयां' अमेजॅन प्राइम ओटीटी प्लेटफार्म पर 11 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के अलावा धैर्य करवा (Dhairya Karwa), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रजत कपूर (Rajat Kapoor) लीड रोल में हैं।

Tags

Next Story