एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण से खुल्लम खुल्ला प्यार करते नजर आए रणवीर सिंह, देखिए वीडियो

एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण से खुल्लम खुल्ला प्यार करते नजर आए रणवीर सिंह, देखिए वीडियो
X
बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। अपने अजीब आउटफिट के जरिए हमेशा ध्यान आकर्षित करने वाले रणवीर ने एक बार फिर से सबकी अटेंशन अपनी ओर खींची है।

बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। अपने अजीब आउटफिट के जरिए हमेशा ध्यान आकर्षित करने वाले रणवीर ने एक बार फिर से सबकी अटेंशन अपनी ओर खींची है। एयरपोर्ट पर रणवीर दीपिका (Ranveer Deepika) पर प्यार बरसाते हुए नजर आए हैं। '83' एक्टर को अपनी पत्नी दीपिका को गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है।

रणवीर और दीपिका (Deepveer Video) की इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस दौरान दीपिका ने ब्लैक एंड वाइट स्कर्ट- टॉप के साथ ब्लैक बूट्स और बैग कैरी किया हुआ था। क्लासिक लुक में दीपिका ने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था। वहीं, रणवीर एक एनिमल प्रिंट टी और रेड वेलवेट बेल-बॉटम्स में रेड फ्रेम वाले सनग्लासेस और एक ब्लैक स्लिंग बैग के साथ दिखाई दिए। वीडियो में रणवीर को कार से उतरकर दीपिका के लिए गेट खोलते हुए देखा जा सकता है।

दोनो ने एयरपोर्ट पर पैपराजी के लिए पोज भी किया। फोटोज के लिए पोज करते हुए रणवीर ने दीपिका की ओर देखा और कहा, "मेरी प्रोड्यूसर है।" बता दें कि दीपिका अपने पति की अपकमिंग फिल्म '83' की प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में जहां रणवीर सिंह भारत के मशहूर क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे, वहीं उनकी रियल लाइफ पत्नी दीपिका रील लाइफ में कपिल देव की वाइफ रोमी भाटिया (Romi Bhatia) का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी। इस समय जहां रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग में बिजी है। वहीं दीपिका भी जल्द ही अपनी फिल्म 'पठान' (Pathan) की शूटिंग फिर से शुरु करने वाली हैं।

Tags

Next Story