रणवीर सिंह ने शेयर की नन्ही दीपिका की वीडियो, बोले- लीला जैसी कोई नहीं

रणवीर सिंह ने शेयर की नन्ही दीपिका की वीडियो, बोले- लीला जैसी कोई नहीं
X
Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी खुले मिजाज के इंसान हैं वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के पलों को भी अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं '83' एक्टर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए अपने प्यार को खुलेआम दर्शाते हैं।

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी खुले मिजाज के इंसान हैं वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के पलों को भी अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं '83' एक्टर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए अपने प्यार को खुलेआम दर्शाते हैं। वह अक्सर उनकी फोटोज पर अपने रिएक्शंस देने के साथ- साथ दीपिका के लिए अपने प्यार को भी जाहिर करते हैं।

हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (Ranveer Singh Twitter) अकाउंट से एक छोटी बच्ची का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची रणवीर और दीपिका की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' (Goliyon Ki Rasleela Ram Leela) से एक्ट्रेस के एक डायलॉग को कॉपी करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह बच्ची ने हूबहू दीपिका की तरह कपड़े पहन कर एक्ट्रेस की कॉपी करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा है, "लीला जैसी कोई नहीं।" इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी को ये वीडियो टैग भी किया है और इस बच्ची की एक्टिंग की तारीफ भी की है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां रणवीर सिंह के पास 'सर्कस', 'जयेशभाई जोरदार' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी कई फिल्में हैं। वहीं दीपिका पादुकोण 'गहराइयां' फिल्म के बाद जल्द ही 'पठान', 'फाइटर' और 'प्रोजेक्ट के' जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वहीं बात करें अगर दीपिका और रणवीर की तो ये जोड़ी 'गोलियों की रासलीला राम लीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' और '83' जैसी फिल्मों में नजर आयी। इन सभी फिल्मों को दर्शको का ढेर सारा प्यार मिला है और ये फैंस की नजरों में ये कपल नं 1 है।

Tags

Next Story