सामने आई Rashmika Mandanna के Deepfake Video वाली लड़की, बोली- मैं खुद दुखी हूं, मेरा इससे कोई...

Entertainment News: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का डीपफेक वीडियो (Rashmika Mandanna Deepfake video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की ब्लैक कलर की ड्रेस में लिफ्ट में निकलती हुई नजर आ रही हैं और उसने काफी ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई है। वीडियो में लड़की का चेहरा बिल्कुल रश्मिका मंदाना की तरह ही है। इस पर बॉलीवुड अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी लीगर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एक्ट्रेस के फैंस भी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल,एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने जब इस डीपफेक वीडियो को देखा तो उन्होंने कहा कि वह इसे देखने के बाद काफी डरी हुई हैं। वहीं जिस लड़की के वीडियो को एडिट कर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाया है। अब उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस लड़की का असली नाम जारा पटेल (Zara Patel) हैं, जो एक ब्रिटिश इंफ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 451K फॉलोअर्स है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि किसी ने डीपफेक वीडियो बनाया है, जिसने उनकी शरीर पर फेमस एक्ट्रेस का चेहरा लगा दिया है। जो हो रहा है वह इससे बहुत काफी दुखी हैं। मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें उन महिलाओं और लड़कियों के भविष्य की चिंता है। जिन्हें अब खुद के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने में डर लगेगा। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इंटरनेट पर जो चल रहा है, प्लीज पहले उसके बारे में फैक्ट्स जान लें। इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज सच नहीं होती है।
जारा पटेल ने शेयर की इंस्टा स्टोरी।
इस वायरल वीडियो में AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें जारा पटेल की जगह रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया। वायरल हो रहा यह वीडियो बिल्कुल असली लग रहा है। इस वीडियो में असली और नकली का फर्क कर पानी काफी मुश्किल हो रहा है।
Deepfake video of actress Rashmika Mandana on social media raises alarming AI usage concerns . 😡#RashmikaMandanna fell victim to cybercrime after her deepfake video went viral on social media .#RashmikaMandanna #AIdeepfakevideo #deepfake #aitools #misuseofai #aitechnology… pic.twitter.com/P5RHAbanfD
— CONTEXTUAL MEME (@Contextual_Meme) November 7, 2023
जारा पटेल ने अपना एक वीडियो 9 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। वह अकसर ही अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिआ पर शेयर करती रहती हैं, जो काफी वायरल होते हैं।
ये भी पढ़ें- Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान की 'टाइगर 3' पहले दिन तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS