Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने हुए रितेश पांडे, खूब जम रही दोनों की जोड़ी

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने हुए रितेश पांडे, खूब जम रही दोनों की जोड़ी
X
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे एक बार फिर अपना नया धमाकेदार गाना 'प्यार से जरूरी पढ़ाई बा' लेकर हाजिर हो चुके हैं। यूटयूब पर उनका लेटेस्ट सॉन्ग खूब धमाल मचा रहा है।

Bhojpuri New Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर रितेश पांडे अपनी एक्टिंग और गानों की बदौलत फैंस के दिलों पर राज करते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आज वह टॉप सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल है। इस बार उनका नया गाना सुर्खियों में आ गया है। रितेश के गाने के बोल 'प्यार के जरूरी पढ़ाई बा' (Pyar Se Jaruri Padhai Ba) है। एक्टर के गाने की वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो चुकी है। इसने व्यूज के मामले में भी तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इंटरनेट पर गाने ने धमाल मचा दिया है।

रितेश संग अनीषा पांडे की दिखी लव केमिस्ट्री

'प्यार से जरूरी पढ़ाई बा' गाने में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस अनीषा पांडे नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश अपनी ऑनसक्रीन गर्लफ्रेंड के प्यार में दीवाने होते नजर आ रहे हैं। वह एक्ट्रेस मुलाकात करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। बता दें कि अनीषा पांडे सॉन्ग में प्रेमिका होने के साथ ही एक स्टूडेंट की भूमिका अदा कर रही है। गाने में दोनों कलाकारों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसे हर कोई बेहद पसंद कर रहा है।

वायरल हुआ रितेश पांडे का गाना

यूटयूब पर इस गाने को लोग खूब प्यार दे रहे हैं। रितेश की पॉपुलैरिटी का ये आलम हैं कि उनके गाने को देखते-देखते एक दिन के समय के अंदर एक मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 10 हजार से ज्यादा यूजर्स सॉन्ग को लाइक कर चुके हैं। इस गाने को रितेश पांडे के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। दोनों ने अपनी मेहनत से गाने को बेहद खास बना दिया है। लोग वीडियो का बार-बार देख रहे हैं। वीडियो को रितेश और अनीषा पांडे पर फिल्माया गया है। खास बात है कि इस गाने के जरिए रितेश ने रोमांटिक सॉन्ग में एक बार फिर दमदार वापसी की है।

Tags

Next Story