Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: K3G वाले अंदाज में लौटीं जया बच्चन, सामने आई रणवीर और आलिया की फिल्म की रिलीज डेट

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: K3G वाले अंदाज में लौटीं जया बच्चन, सामने आई रणवीर और आलिया की फिल्म की रिलीज डेट
X
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग ने 50 दिन पूरे कर लिए हैं। ऐसे में रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस (BTS Video from RARKPK) वीडियो शेयर किया है

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग ने 50 दिन पूरे कर लिए हैं। ऐसे में रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस (BTS Video from RARKPK) वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ रणवीर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस फिल्म की रिलीज डेट (RARKPK Release Date) की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है।

रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Ranveer Singh Instagram) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट का बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जया बच्चन (Jaya Bachchan) की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) वाले अंदाज की झलक दिखाई दी है। जहां वह हाथो में आरती का थाल लिए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर ने एक कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में एक्टर ने लिखा है, "इसे कहते है फुल एंटरटेनमेंट का धमाका! हम आपके पास परिवार के संस्कार के साथ अपने दिलों में प्यार लेकर आ रहे हैं। #RockyAurRaniKiPremKahani 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है! #RRKPK"


रणवीर सिंह के इस पोस्ट पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके हैं और साथ ही कमेंट सेक्शन में इस पर अपने रिएक्शंस भी दे रहे हैं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म साल 2023 की 10 फरवरी को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की टीम पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली में शूटिंग कर रही थी। हाल ही में, कुतुब मीनार से आलिया और रणवीर की एक डांस सीक्वेंस की फोटोज ऑनलाइन लीक हुई थीं। लोकेशन पर धर्मेंद्र (Dharmendra) और शबाना आज़मी (Shabana Azmi) स्पॉट किए गए थे। वहीं करण जौहर (Karan Johar) इस फिल्म के साथ डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Tags

Next Story