Trailer : रिलीज हुआ रणवीर और आलिया की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर, यहां देखें

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani trailer : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
ट्रेलर की शुरुआत में आलिया और रणवीर सिंह एक-दूसरे से झगड़े हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि आलिया अपनी बात कहने के लिए रणवीर का मुंह बंद कर देती है। ट्रेलर में देखा जा सकता है, रणवीर और आलिया दो ऐसे परिवार के बच्चे हैं, जिनकी सोच बिल्कुल अलग है। इसके बाद दोनों परिवार को समझने के लिए एक चैलेंज लेते हैं। वहीं ट्रेलर में जया बच्चन दोनों के प्यार में रूकावट बनते हुए नजर आ रही हैं।
रीयल लाइफ पर आधारित होगी फिल्म
फिल्म के निर्देशक करण जौहर की मानें तो यह फिल्म एक रीयल लाइफ की स्टोरी होगी। करण जौहर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की कई तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा - इश्क ने कहां मौसम की सुनी है, इश्क ने मौसम बनाया है। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं रणवीर सिंह और आलिया बारिश में भीगते हुए एक रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आलिया स्नो के बीच शिफॉन साड़ी में डांस करती हुई भी नजर आ रही हैं।
10 साल बाद कमबैक करेंगी जया बच्चन
फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र (Dharmendra) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी। वहीं दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी नजर आएंगी। इस फिल्म में बड़े पर्दे पर जया 10 साल बाद कमबैक करने वाली है।
गली बॉय में नजर आए थे रणवीर और आलिया
बता दें कि इससे पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट गली बॉय फिल्म में नजर आए थे। यह फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में बनी थी। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। एक बार फिर फैन्स को दोनों को साथ में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सेलिब्रिटी किड्स के जैसा रखें अपने बच्चों का नाम, ये रही हिंदू नामों की लिस्ट
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS