सांसद रुपा गांगुली ने फिर किया सुशांत के लिए ट्वीट, लगातार कर रही है सीबीआई जांच की मांग

सांसद रुपा गांगुली ने फिर किया सुशांत के लिए ट्वीट, लगातार कर रही है सीबीआई जांच की मांग
X
सुशांत की मौत के बाद लगातार ट्विटर पर सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। सुशांत ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है। आये दिन कोई ना कोई नई बात उनके केस में निकल कर आ रही है। ऐसे में उनके लिए हर जगह सब लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। बीजेपी सांसद रुपा गांगुली ने एक बार फिर से सुशांत के सुसाइड केस में एक एंगल निकाला है।

रुपा गांगुली ट्विटर पर लगातार सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रही है। उनका कहना है कि सब कुछ तक होते हुए कोई चुलबुला और हसमुख इंसान कैसे अपने आप को खत्म कर सकता है।

ट्विटर पर फिरसे ट्वीट करते हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए रूपा ने लिखा "हरा दुपट्टा कहा से आया? वह किसका था ? कैसे पता चला कि वह उनके रुम में था?"


आपको बता दें कि सुशांत ने बीते 14 जून को आत्महत्या कर ली थी। वह सिर्फ 34 साल के थे।

Tags

Next Story