RRR Teaser: सामने आया आलिया भट्ट और अजय देवगन की फिल्म का टीजर, इस दिन हो रही है रिलीज

सोमवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म आरआरआर (RRR) का टीजर आउट (RRR Teaser) हो गया है। एसएस राजमौली (SS Rajmouli) की अपकमिंग फिल्म के टीजर में दिखाए गए ग्रैंड सीन और कमाल का साउंड इफेक्ट इस बात को साबित कर रहा है कि एक बार फिर वे 'बाहुबली' (Bahubali) फिल्म का इतिहास दोहराने वाले हैं। राजमौली ने इस फिल्म को 'बाहुबली' की तर्ज पर बनाया है और इसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों की एक्टिंग का कॉम्बो मिलने वाला है। टीजर के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।
इस फिल्म का टीजर में आपको सभी कलाकारों आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जूनियर एनटीआर (Junior NTR) , राम चरण (Ram Charan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के दमदार रोल की झलक देखने को मिल जाएगी। सभी कलाकारों ने इस टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लगभग एक सा कैप्शन दिया है। कैप्शन में बताया गया है कि ये फिल्म साल 2022 की जनवरी की 7 तारीख को पूरे देश में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म के टीजर को अबतक 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
फिल्म की बात करें तो RRR एक अपकमिंग भारतीय तेलुगु भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो एस.एस. राजामौली द्वारा डायरेक्ट की गयी है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी ने सपोर्टिंग रोल किया हैं। यह दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के बारे में एक काल्पनिक कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS