Rubina Dilaik ने Nishant के साथ किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Rubina Dilaik ने Nishant के साथ किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
X
Rubina Dilaik Dance Video: टीवी सीरियल की पॉपुलर बहू रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती है। एक्ट्रेस बिग बॉस शो (Big Boss show) की विनर होने के साथ कई लोकप्रिय शो में संस्कारी बहू का किरदार निंभा चुकी है। अब रुबीना खतरो के खिलाड़ी शो (Khatro Ke Khiladi show) में स्टंट करने के दबंग अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।

Rubina Dilaik Dance Video: टीवी सीरियल की पॉपुलर बहू रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती है। एक्ट्रेस बिग बॉस शो (Big Boss show) की विनर होने के साथ कई लोकप्रिय शो में संस्कारी बहू का किरदार निंभा चुकी है। अब रुबीना खतरो के खिलाड़ी शो (Khatro Ke Khiladi show) में स्टंट करने के दबंग अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहती है। वे अपनी लेटेस्ट वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती है। रुबीना ने कैप्टाउन (Cape Town) की कुछ शानदार यादों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। दरअसल अब एक्ट्रेस की एक नई वीडियो वायरल हो रही है।

रुबीना की डांस वीडियो हुई वायरल

रुबीना दिलैक अपनी डांस की कला से फैंस के दिलों पर राज करती है। हाल ही में रुबीना ने एक नई वीडियो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस कोरियोग्राफर निशांत (choreographer Nishant) के साथ डांस स्टैप करती नजर आती है। बता दें कि इस बार खतरों के खिलाड़ी 12 शो (Khatron Ke Khiladi 12) में निशांत भी कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए है। रुबीना अक्सर सभी शो के कंटेस्टेंट के साथ डांस रील बनाकर शेयर करती है। इस बार वे निशांत के साथ डांस स्टैप करती नजर आ रही है। इसके अलावा उनकी ड्रेस भी गुड लुकिंग है।


रुबीना के लिए निशांत ने लिखा ये प्यारा संदेश

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस की इस वीडियो को निशांत ने रुबिना को टैग करते हुए शेयर किया है। वायरल वीडियो के कैप्सन में भी काफी प्यारा संदेश लिखा गया है कि 'आप #kkk12 के लिए अपने प्यार और प्रशंसा की बौछार करने में इतने दयालु हैं कि हमें खिलाड़ी डांस करना पड़ा।' निशांत और रुबीना के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। रुबीना की हर डांस की रील्स सुर्खियां बटोरती है। खतरों के खिलाड़ी शो के दौरान रोहित शेट्टी भी उनके साथ मजाक करते नजर आते है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आता है।

Tags

Next Story