क्या रुबीना दिलैक होंगी एकता कपूर की अगली नागिन, एक्ट्रेस के टैटू मेकअप से इम्प्रेस फैन्स ने की यह मांग

टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आए दिन शानदार फोटोशूट करवाकर अपने फैंस को आकर्षित करती हैं। डेली रूटीन हो, कहीं जाना हो या ट्रेंडिंग रील्स हो एक्ट्रेस अपने फैंस को हर अपडेट देती हैं। फैंस भी उनके हर लुक को पसंद करते हैं। वैसे तो रुबीना पहले भी टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर फेस थी लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Big Boss 14) को जीतने के बाद एक्ट्रेस की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है। हाल ही में रुबीना ने एक और फोटोशूट करवाकर फैंस को इंप्रेस किया है। जिसमें वह ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। फैंस उनके लुक को परफेक्ट नागिन लुक बता रहे हैं।
तस्वीरों में फैंस की निगाहें रुबीना के मेकअप पर जा रही हैं जो काफी अलग है क्योंकि रुबीना ने मैचिंग ब्लैक आउटफिट के साथ ब्लैक टैटू मेकअप करवाया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा कि "जिंदगी बहुत छोटी है गलती न करने और जोखिम न लेने के लिए।" रुबीना की इन फोटोज को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। एक शख्स ने रुबीना को कमेंट में बॉस लेडी बताया तो वहीं दूसरे ने रुबीना के इस लुक को नागिन लुक बताया है।
गौरतलब है कि टीवी क्वीन एकता कपूर 'नागिन 6' टेलीविजन सीरियल के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश में हैं। 'नागिन 6' की एक्ट्रेसेस को लेकर कई नाम सामने आए। लेकिन हाल ही में एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फैंस से सुझाव मांगे हैं। रुबीना के नाम पर फैंस लगातार ट्रेंड करते रहे वहीं रुबीना का नागिन लुक वाला पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। रुबीना की इन तस्वीरों को देखकर फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं। अब तक इस पोस्ट पर 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS