Sachin Tendulkar ने देखी अभिषेक बच्चन की Ghoomer, फिल्म की तारीफ में कही ये बात

Sachin Tendulkar ने देखी अभिषेक बच्चन की Ghoomer, फिल्म की तारीफ में कही ये बात
X
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' (Ghoomer) देखी। इसके बाद उन्होंने अपने विचार साझा किए और फिल्म को काफी प्रेरक बताया। पढ़ें पूरी खबर...

्मार्स्टरर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में फिल्म निर्देशक आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' (Ghoomer) देखी। इसके बाद उन्होंने अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर अभिनीत फिल्म पर अपने विचार साझा किए। इसके अलावा क्रिकेट आइकॉन ने फिल्म को काफी प्रेरक बताया, जिसमें अपने सपनों को पूरा करने पर लोगों को प्रेरित किया गया है।

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, “मैंने अभी-अभी घूमर देखी है, जो काफी अच्छी और प्रेरणादायक फिल्म है। जहां भी कोई सीमा नहीं होती, वहां तक किसी चीज को पाया जा सकता है। अपनी जिंदगी में मैंने कई साल तक यही सीखा है कि जिंदगी में उतार-चढाव आते रहते हैं। स्पोर्ट्स के माध्यम से आप काफी कुछ सीखते हैं और जरूरी नहीं कि हर बार आप सफल होने पर ही कुछ सीखें। असफलता, चोट और निराशा आपको जिंदगी में बहुत कुछ सिखाती है और यही बात इस फिल्म में दिखाई गई है। मैं नौजवानों से यही कहूंगा की ये फिल्म आपको बहुत कुछ सीखा सकती है, जैसे- कभी हार न मानना, सारी मुश्किलों पर विजय हासिल करना और इन्हीं मुश्किलों को जीतने में काफी मजा आता है।”

18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ‘घूमर’

गौरतलब है कि फिल्म ‘घूमर’ में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, शबाना आजमी और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में है। फिल्म को आर बाल्की ने निर्देशित किया है, जबकि इसके निर्माता राकेश झुनझुनवाला, अभिषेक बच्चन, गौरी शिंदे और अनिल नायडू हैं। फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे होप फिल्म मेकर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

फिल्म के कई दृश्य भावुक करने वाले

फिल्म ‘घूमर’ की कहानी एक महिला क्रिकेटर के आसपास घूमती है, जो एक हादसे में अपना एक हाथ खो देती है। इसके बावजूद भी वह हिम्मत नहीं हारती और देश के लिए क्रिकेट खेलती है। इस महिला क्रिकेटर का किरदार अभिनेत्री सैयामी खेर ने निभाया है। इसके बाद सैयामी की मदद उनके कोच यानी अभिनेता अभिषेक बच्चन करते हैं। फिल्म के कई दृश्य काफी भावुक कर देने वाले हैं।

Also Read: Gadar 2 की सफलता के बाद Amisha ने किया खुलासा, करियर की शुरुआत में ठुकराई थी कई फिल्में

Tags

Next Story