सैफ अली खान ने सोशल मीडिया से दूर रहने पर तोड़ी चुप्पी, बताया झंझट से बचने का तरीका

सैफ अली खान ने सोशल मीडिया से दूर रहने पर तोड़ी चुप्पी, बताया झंझट से बचने का तरीका
X
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की वजह बताई है। फैंस समेत हर कोई एक्टर से सवाल करता था कि आखिर वह किस कारण के चलते सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करते हैं। इस बार उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा है।

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। लेकिन वह सोशल मीडिय के किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं है। इतना ही नहीं सैफ का कोई अधिकारिक अकाउंट भी ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर नहीं है। फैंस हमेशा करीना कपूर खान को ट्वीट या मैसज कर उनके पति के सोशल मीडिया पर ना होने की वजह पूछते रहते हैं। इतने लंबे समय के बाद सैफ अली खान ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि आखिर वह किस वजह से तमाम प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखते हैं।

सोशल मीडिया से दूर रहते हैं सैफ अली खान

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के मामले में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। एक तरफ करीना इंस्टाग्राम से लेकर तमाम सोशल मीडिया अकाउंट को अच्छे से मैनेज करती हैं। वहीं, सैफ अली खान फैंस के साथ किसी भी सोशल मीडिया पर जुड़े नहीं हुए हैं। सैफ अली खान कई बार हंसी-मजाक में अपने सोशल मीडिया पर ना होने की वजह बता चुके हैं।

सैफ ने बताई सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह

सैफ अली खान ने इस बार सोशल मीडिया से दूर रहने का सही कारण बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा- 'मेरी काफी सारी फोटोज होंगी जो शायद कहीं दबी रह जाती हैं। हालांकि, मैं ठीक ठाक फोटो खिंचवाने वाला इंसान हूं। मगर, मुझे चीजों को रिकॉर्ड करके रखना काफी ज्यादा अच्छा लगता हैं। हां, वैसे मैं शेयर भी कर सकता हूं अपनी फोटोज, लेकिन फिर लोग कहना शुरू कर देंगे ये मत शेयर करों या किस तरह की फोटो साझा करनी चाहिए। मुझे लगता है कि किसी मैनेजर से अपना हैंडल मैनेज करने की बात करनी पड़ेगी।'

सैफ ने बताया झंझट से बचने का तरीका

सैफ अली खान ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि 'लोगों का तो मानना है कि मेरा ऐसा करना पॉलिटिकल तौर पर बिल्कुल गलत है। ऐसे में कोई तुक नहीं बनता कि मैं सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करूं। अगर मैं ऐसा करता हूं तो यह एक तरह से बेइमानी हो सकती है। मैं उस झंझट में बिल्कुल फंसना पसंद नहीं करता हूं कि मुझे एक लाख लोग मिलकर ऐसा कहे कि आप इस फोटो को पोस्ट करने के बाद ऐसा आसानी से कर सकते हैं।'

Tags

Next Story