इस फिल्म में सलीम खान को रास नहीं आया सलमान का रोल, कहा- अंधे लग रहे हो

Salman Khan Role in Baghban: बॉलीवुड फिल्मों में सलमान खान (Salman Khan) की एक्टिंग के अलावा उनके किरदारों के नाम भी काफी लोकप्रिय है। प्रशंसक भाईजान की तमाम मूवीज पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं। हिंदी सिनेमा में हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। सलमान कई फिल्मों में प्रेम का किरदार निभा चुके हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि सलीम खान (Salim Khan) को अपने बेटे की एक फिल्म का किरदार बिल्कुल पसंद नहीं आया था। इसका खुलासा खुद सलमान खान भी कर चुके हैं।
बागबान (Baghban) एक ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसे सिनेमा प्रेमियों ने जरूर देखा होगा। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान ने कैमियो रोल किया था। दरअसल, फिल्म में सलमान को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के गोद लिए बच्चे के रोल में देखा गया था। उनके इस रोल का नाम भी प्रेम था। एक तरफ लोगों को एक्टर का यह रोल काफी पसंद आया था। वहीं, सलमान के पिता सलीम खान को फिल्म में अपने बेटे का काम कुछ खास नहीं लगा था।
सलमान का प्रेम नाम हुआ था पॉपुलर
आपको बता दें के सूरज बड़जात्या ने सलमान का नाम फिल्मों में प्रेम बनाया था। एक्टर उनकी हर फिल्म मेें प्रेम का किरदार प्ले करते थे। सलमान ने रवि चोपड़ा की साल 2003 में आई फिल्म बागबान (Salman Khan Baghban Movie) में भी प्रेम की भूमिका निभाई। वैसे तो उन्होंने इस फिल्म में भी प्रेम की मासूमियत को कायम रखने के कोशिश की। लेकिन, सलीम खान का कहना था कि फिल्म में वो अच्छे आदमी की तरह दिखने की बजाय एक अंधे आदमी की तरह दिख रहे थे। सलमान खान ने भी एक इंटरव्यू में इस किस्से को लेकर बात की थी।
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने ठुकराया शादी का ऑफर, हॉलीवुड से आई लड़की को इस वजह से किया इनकार
सलीम खान को लगा सलमान का किरदार अंधा
सलमान खान ने बताया कि बागबान फिल्म में मुझे थोड़ी परेशानी थी। मेरे पिता का कहना था कि मैं फिल्म में अंधा दिख रहा था। इसका कारण पूछने पर पता चला कि मैंने स्क्रीन पर जो इंसानियत और अच्छाई दिखाने की कोशिश की, असल में वैसा लग नहीं रहा था। भले ही लोगों का सलमान खान की एक्टिंग (Salman Khan Acting in Movie) काफी पसंद आई। हालांकि, वो खुद जानते थे कि वो इस भूमिका को निभाने में सफल नहीं हुए। सलमान के पिता के मुताबिक, वो फिल्म में एक अच्छे आदमी दिखने की बजाय बनावटी दिख रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS