आयुष शर्मा की 2 करोड़ रुपये की लग्जरी कार का हुआ एक्सीडेंट, मुंबई में नशे में धूत ड्राइवर ने मारी टक्कर

आयुष शर्मा की 2 करोड़ रुपये की लग्जरी कार का हुआ एक्सीडेंट, मुंबई में नशे में धूत ड्राइवर ने मारी टक्कर
X
बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की कार का हाल ही में मुंबई में एक्सीडेंट हो गया है। खबरों की मानें तो जिस समय यह हादसा हुआ। उस वक्त एक्टर अपनी कार में मौजूद नहीं थे। उनका ड्राइवर कार चला रहा था।

Aayush Sharma Car Accident : बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की कार का हाल ही में मुंबई में एक्सीडेंट हो गया है। खबरों की मानें तो जिस समय यह हादसा हुआ। उस वक्त एक्टर अपनी कार में मौजूद नहीं थे। उनका ड्राइवर कार चला रहा था। फिलहाल, इस घटना को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना खार जिम खाना के पास हुई है। जहां एक तेज रफ्तार कार आयुष की कार से टकरा गई। कहा जा रहा है कि दूसरी कार का ड्राइवर नशे की हालत में था। नशे में धुत कार ड्राईवर ने भागने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते खार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खबरों की मानें, तो आयुष का ड्राइवर ठीक है। आयुष शर्मा की जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है। उसकी लक्जरी कार की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। दरअसल, एक्टर की शादी सलमान खान की बहन अर्पिता खान से हुई है। इस कपल के दो बच्चे हैं। हाल ही में आयुष शर्मा ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 5 साल पूरे किए हैं।


बता दें कि एक्टर आयुष शर्मा ने साल 2018 में सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह आखिरी बार फिल्म अंतिम में नजर आए थे। अब आयुष शर्मा जल्द ही 'रुसलान' (Ruslaan) फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। मेकर्स ने कुछ समय पहले इस फिल्म का ऐलान किया था। आयुष ने फिल्म में अपने किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मशन किया है। आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म अगले साल 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- पहली बार माता-पिता बने रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

Tags

Next Story