Salman Khan Video: सलमान खान को आया पैपराजी पर गुस्सा, बोले- कार से पीछे हटो...

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान ने 19 दिसंबर को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर एक ग्रैंड पार्टी रखी गई। इसमें दबंग खान सलमान के साथ परिवार के लोग शामिल हुए। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान पैपराजी पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सोहेल की बर्थडे पार्टी में सलमान के अलावा, समारोह में पूरे खान खानदान ने भी भाग लिया, जिसमें सलीम खान, हेलन, सलमान खान, अर्पिता खान और आयुष शर्मा, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री और उनकी बेटी अलिज़ेह अग्निहोत्री और करीबी दोस्त शामिल थे। जब सलमान खान अपने पैरेंट्स के साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल रहे थे, तो पैपराजी ने उनकी कार को घेरना शुरू कर दिया। इसकी वजह से सलमान खान को गुस्सा आ गया और वह अपना आपा खो बैठे। उन्होंने गुस्से में पैपराजी को कार से पीछे हटने के लिए कहा। सलमान खान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लग रहा है पैपराजी की ज्यादा भीड़ को देखकर भाईजान परेशान हो गए। अपनी कार में बैठने से पहले यह कहते हुए सुना गया कि पीछे हटो सब।
बता दें कि हाल ही सलमान खान को धमकी मिली थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी और पुलिस ने एक्टर से भी कहा था कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहे। वीडियो को देखने के बाद उनके कुछ फैंस को लग रहा है कि शायद सलमान खान अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान है। सलमान खान को फेसबुक पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी दी थी।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर की 'टाइगर 3’ फिल्म रिलीज हुई थी। जो जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इसकी तारीख की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें- दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा को मिली अस्पताल से छुट्टी
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS