Salman Khan: एयरपोर्ट पर नए लुक में नजर आए भाईजान, नन्हे फैन को लगाया गले

Salman Khan: एयरपोर्ट पर नए लुक में नजर आए भाईजान, नन्हे फैन को लगाया गले
X
Salman Khan: दबंग एक्टर सलमान खान का स्वैग ही अलग है। एक्टर के फैंस भी अक्सर उन पर बेशुमार प्यार लुटाते नजर आते हैं। इस बार एयरपोर्ट पर नन्हे फैन के साथ सलमान की कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली है।

Salman Khan Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपने फैंस के साथ अच्छे से बातचीत करने के लिए मशहूर हैं। भाईजान अपने सभी प्रशंसकों को बेहद प्यार करते हैं। विशेषकर नन्हें फैन्स को तो खूब पसंद करते हैं। इस बार एयरपोर्ट पर सलमान की नन्हे फैन के साथ कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली। एयरपोर्ट से सलमान खान का एक वीडियो (Salman Khan Video) सामने आया है, जिस पर उनके फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।

नन्हे फैन ने सलमान को लगाया गले

पैपराजी पेज पर शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के अंदर सलमान खान (Salman Khan Airport Look) एंट्री ले रहे होते हैं, तभी एक नन्हा फैन दौड़कर एक्टर के पास आता है। सलमान छोटे फैन के लिए रुक जाते हैं। सलमान नन्हे फैन से हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन फैन सीधे गले लग जाता है। वीडियो में देखने को मिला कि सलमान भी बच्चे को काफी लगाव से गले लगाते हैं। लोग फैन के साथ सलमान की वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Also Read: सलमान खान बनवा रहे 19 माले का होटल, साफ दिखेगा समंदर का नजारा

सलमान को है बच्चों से खास लगाव

एयरपोर्ट पर सलमान खान के नए लुक ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इसके अलावा एक्टर के फैन मोमेंट (Salman Khan Fan Moment) की वीडियो देखने के बाद प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी कि टाइगर हमेशा तैयार है। दूसरे ने लिखा, सलमान खान आप बेहतरीन हैं। तीसरे ने लिखा कि आपका स्टाइल और लोगों के प्रति प्यार दोनों ही बेहद प्यारे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में भी बच्चों को लेकर अपने प्यार का खुलासा किया था। गौर करने की बात है कि सलमान का हालिया लुक उनकी किक फिल्म के लुक से मिलता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि भाईजान किक 2 की शूटिंग कर रहे हैं।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान को आखिरी बार किसी का भाई किसी की जान फिल्म (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में देखा गया। फिल्म उनकी पिछली रिलीज की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। फिलहाल एक्टर की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

Tags

Next Story