VIDEO: बहन अर्पिता के घर पूजा में शामिल हुए सलमान खान, गणपति बप्पा की उतारी आरती

VIDEO: बहन अर्पिता के घर पूजा में शामिल हुए सलमान खान, गणपति बप्पा की उतारी आरती
X
बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स की तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमे सभी अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आ रहे हैं। इसी बीच सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी विघ्न हर्ता श्री गणेश की आरती उतारते नजर आए।

Salman Khan Video: बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स की तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमे सभी अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आ रहे हैं। इसी बीच सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी विघ्न हर्ता श्री गणेश की आरती उतारते नजर आए। वहीं कई अन्य स्टार भी सोशल मीडिया पर गणपति बप्पा की पूजा करने वाली फोटोज शेयर कर रहे हैं। अर्पिता के घर भी गणपति की पूजा हुई, जहां कई पॉपुलर स्टार भी नजर आए।

सलमान ने उतारी बप्पा की आरती

सलमान खान अपने अलग स्वैग के लिए फिल्म इंटस्ट्री में जाने जाते हैं। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वो अपनी बहन अर्पिता के घर गणपति बप्पा की पूजा में शामिल हुए और भगवान की आरती उतारते भी नजर आ रहे हैं। सलमान हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी के दिन अपनी बहन के घर गए थे। एक्टर ने गणेश बप्पा के दर्शन किए और इसकी एक क्लिप फैंस के साथ शेयर की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्पिता और आयुष के घर हुई पूजा में बॉलीवुड के कुछ अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए। जिनमे विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ शामिल हुए। वहीं रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, सोहेल खान समेत कई सितारें नजर आए।

सलमान इन फिल्मों में आएंगे नजर

सलमान के फिल्म प्रोजेक्ट की बात करें तो फिलहाल अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। बता दें कि उनकी ये मूवी इसी साल 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सलमान 'टाईगर 3' (Tiger 3) में कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं। इस बीच सलमान को गणपति बप्पा की आरती उतारते हुए देखा गया। सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'गणपति बप्पा मोरया।'

Tags

Next Story