Bigg Boss 17: अंकिता के पति विक्की पर भारी रहेगी आज की शाम, सलमान खान करेंगे 'शुक्रवार का वार'

Bigg Boss 17: अंकिता के पति विक्की पर भारी रहेगी आज की शाम, सलमान खान करेंगे शुक्रवार का वार
X
इस बार विक्की जैन को बिग बॉस ने पकड़ लिया और उन्हें जमकर लताड़ लगाई। आज शाम को प्रसारित होने वाले एपिसोड में सलमान खान विक्की को डांटते हुए नजर आएंगे। विक्की के लिए शुक्रवार की शाम भारी रहेगी।

Bigg Boss 17 : सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में कई कंटेस्टेंट तो एक-दूसरे से झगड़ कर ही फेमस हो गए हैं। इनमें टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का नाम भी शामिल है। वह भी रियलिटी शो में बने रहने के लिए अंकिता से लड़ने के बहाने खोजते रहते हैं। लेकिन, इस बार विक्की को बिग बॉस ने पकड़ लिया और उन्हें जमकर लताड़ लगाई। आज शाम को प्रसारित होने वाले एपिसोड में सलमान खान विक्की को डांटते हुए नजर आएंगे। विक्की के लिए शुक्रवार की शाम भारी रहेगी।

दरअसल, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के बिग बॉस के घर में आई है। दोनों को अक्सर बिग बॉस 17 में लड़ते हुए देखा जाता है। बिग बॉस 17 लाइव फीड के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं और विक्की अक्सर बाकी घरवालों के सामने अंकिता को अपमानित करते हुए दिखाई देते हैं। जहां शो के होस्ट सलमान खान अपने साथ ऐसी चीजें होने देने के लिए अंकिता को डांटेंगे। वहीं सलमान खान भी विक्की पर शुक्रवार का वार करेंगे। एक नए ट्वीट के हिसाब से विक्की ने अंकिता से कहा कि जिंदगी में मुझे तू कुछ दे तो नहीं पाई, कम से कम मुझे मन की शांति तो दे दो। जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने विक्की की कलास लगा दी। इसी को लेकर सलमान खान भी विक्की को हितायत देते हुए नजर आएंगे।

शो के नए प्रोमो में सलमान खान अंकिता से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अंकिता आप individuality खोने आई हैं। इस पर अंकिता कहती हैं कि individual गेम डिसीजन टेकिंग होता है, सर। लेकिन, मेरे पति कही न कही... इस वजह से वह खेल नहीं पा रही हूं। वहीं इसके बाद विक्की जैन से कहते हैं विक्की साहब प्यार दिया, पैसा दिया, प्यार आपने ही दिया है। विक्की कहते हैं कि मैं मजाक कर रहा था। इस पर सलमान कहते हैं कि मजाक नहीं था। यह एपिसोड आज रात 10 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।



ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में होगी ईशा मालवीय के रूमर्ड बॉयफ्रेंड की एंट्री

Tags

Next Story