सलमान खान ने किया कियारा-सिद्धार्थ की शादी का खुलासा!, इस अंदाज में दी बधाई

सलमान खान ने किया कियारा-सिद्धार्थ की शादी का खुलासा!, इस अंदाज में दी बधाई
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें जोरों पर हैं। सलमान खान ने दोनों की शादी को लेकर बड़ा खुलासा बिग बॉस के मंच से किया है। रिपोर्ट में पढ़े सलमान ने क्या कहा...

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता होने के साथ अपने अलग स्वैग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह बिग बॉस (Bigg Boss) की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। रियलिटी शो के वीकेंड के वार पर अक्सर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आते रहते हैं। शनिवार के वार में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंचे। इस दौरान सलमान ने भी सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर कुछ ऐसा कहा कि उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

सलमान ने सिद्धार्थ को कहा कुछ ऐसा

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर अफवाहे जोरों पर हैं। सलमान ने भी कियारा के नाम से सिद्धार्थ को चिड़ाने का काम किया। दरअसल सलमान ने कहा कि शादी मुबारक हो सिद्धार्थ बड़ा कियारा फैसला आपने लिया है... प्यारा फैसला। इसके अलावा उन्होंने कहा किसकी आडवाणी (सलाह) में ये फैसला आपने लिया है।

सिद्धार्थ ने पूछा सलमान से सवाल

सिद्धार्थ इसेक जवाब में कहते हैं सर आप शादी की बात कर रहे हैं। सलमान कैमरे में देखकर कहते है, देख लो जानम टिनू ये तुमसे शादी नहीं कना चाहता है। इस पर सिद्ध न कहा- वो मेरी को-स्टार है। शादी का क्या पता कब, कहा और किसके साथ होगी। इतना ही नहीं सिद्धार्थ, सलमान की शादी के बारे में भी बात करते नजर आए।

अप्रैल में होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी

सिद्धार्थ और कियारा से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि दोनों अगले साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसके बाद उनका प्यार का रिश्ता शादी के अटूट बंधन में बदल जाएगा। ऐसी भी जानकारी साझा कि गई थी कि दोनों की क्लोज वेडिंग होगी, जिसमे फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

Tags

Next Story