Sunday Special: सलमान खान से लेकर गोविंदा तक ये हैं, बॉलीवुड के वो सितारे जिनकी बदतमीजी के शिकार हुए फैंस बेचारे

बॉलीवुड (Bollywood) की चमक धमक देखकर आम इंसान फिल्मी सितारों की ओर काफी आकर्षित हो जाता है। हमारे देश के लोग फिल्म में काम करने वालों को स्टार्स बना देते हैं। फिर यही स्टार्स ये भूलकर इस बात को भूलकर पब्लिक प्लेस (Public Places) पर अपने फैंस के साथ बदतमीजी करते हुए दिख जाते हैं। अक्सर ऐसे किस्से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते हैं, जिसमें ये जमीन के सितारे अपने फैंस से बुरा बर्ताव करते हुए नजर आ जाते हैं। अपनी प्राइवेसी के लिए फैंस और मीडिया की आलोचना करने वाले सेलेब्स उतने ही अलार्मिंग हैं जितने कि बिना किसी बात के फैंस को नखरे दिखाने वाले। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही सितारों के बारें में जिनके गुस्से का उनके फैंस को सामना करना पड़ा है।
1. सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अपनी इस इमेज के उलट उनका एक और चेहरा है जिसमें उन्हें कई बार फैंस पर गुस्सा होते हुए भी देखा गया है। एक्टर के एक फैन ने अपने साथ हुई एक घटना को शेयर करते हुए कहा था कि एक बार जब उसने अपने फेवरेट एक्टर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो सलमान ने उनका फोन छीन लिया और उसे फेंक दिया, जिससे वह टूट गया था। उस लड़के ने बताया कि उसे और उसके दोस्तों को जब यह पता चला कि सलमान खान इस समय कहीं आसपास हैं तो सभी ने एक्टर से मिलने और साथ में सेल्फी क्लिक करने की कोशिश की। उस समय 'टाइगर 3' (Tiger 3) एक्टर अपनी कार में बैठे हुए थे, सलमान ने खिड़की का शीशा नीचे किया और लड़के का फोन छीन कर उसे फेंक दिया था। हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ था। इससे पहले भी सलमान खान ऐसा ही कुछ कर चुके थे। इसी तरह की एक वीडियो कुछ महीनों पहले भी वायरल हुई थी जब एक्टर ने एक फैन के हाथ से फोन छीनकर तोड़ दिया था।
2. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
बॉलीवुड की भोली भाली एक्ट्रे्सेस भी फैंस के सामने अपना गुस्सा दिखाने में पीछे नहीं है। अपने क्यूट लुक्स को लेकर बॉलीवुड में मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ भी कुछ ऐसा ही किया था। एक अनाम यूजर ने शेयर किया कि उसका 10 साल का कजिन एक्ट्रेस का बहुत बड़ा फैन था। एक बार वह लॉस एंजिल्स में वर्कआउट कर रही थी, तभी कजिन ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को वहां देखा और उन्हें देखकर वह उनके साथ फोटो लेना चाहता था। वे उनके वर्कआउट खत्म होनें का वेट करते रहे और उसके बाद जब वह एक्ट्रेस से मिले तो कैटरीना की तारीफ करते हुए एक रिक्वेस्ट की। इसके बाद उस लड़के की बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने "उम्म ... नहीं" कहा था। यूजर ने शेयर किया कि एक्ट्रेस ने तारीफ के लिए उसे थैंक्यू भी नहीं बोला और एक छोटे बच्चे के साथ ऐसा बर्ताव काफी कठोर था।
3. सैफ अली खान और करीना कपूर (Saif Ali Khan and Kareena Kapoor)
इस कपल को आप अक्सर वेकेशंस पर बाहर जाते हुए देखते होंगे। आपने ये भी देखा होगा कि रिपोर्टर्स के कई बार कहने पर ये लोग पलट कर नहीं देखते हैं। ये कपल पैपराजी के साथ ही नहीं बल्कि अपने फैंस के साथ भी रूखा व्यवहार करते हुए नजर आते हैं। 12 साल के देवराज पटेल ने भी एक ऐसी ही घटना के बारे में बताया था जिसने उसे स्तब्ध कर दिया था। हुआ यूं कि बेबो और सैफ को बॉम्बे एयरपोर्ट पर देखकर वो और उनके दो टीनएज कजिन उनके पास पहुंचे थे। अपने कजिन द्वारा दिए गए धक्के में वह गलती से फिसल गया और सैफ के पैर पर चढ़ गया। सैफ ने उन्हें गुस्से से देखा और चिल्लाते हुए बोले, "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?" सैफ और करीना दोनों ने उन्हें गुस्से से देखा और वहां से चले गए।
4. बॉबी देओल (Bobby Deol)
एक यूजर ने शेयर किया कि शराब के नशे में धुत बॉबी देओल बंद होने के समय एक फूड जॉइंट पर पहुंचे थे। उन्होंने वहां खाने देने की मांग की। जब बार-बार कहा गया कि अभी सफाई का समय है तो बॉबी देओल ने अपने जूते निकाल कर आउटलेट पर फेंके थे। इसके बाद उनका कोई दोस्त उन्हें वहां से ले गया था।
5. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
एक क्लोदिंग ब्रांड स्टोर सेल्समैन ने अपने सहयोगी के साथ हुई कहानी को शेयर किया था। सेल्सेमैन ने बताया कि उनका आउटलेट बंद होने के एक घंटे पहले, अनुष्का और उनकी दोस्त पार्टी के कपड़ों के लिए स्टोर में आए। सेल्समैन ने शेयर किया कि उस समय उनके पास सीमित संग्रह थे और वे नियमित रूप से अपडेट कर रहे थे। जब उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि उनके पास वह नहीं है जो वह चाहती हैं, तो उन्होंने एक टॉन्ट मारा था। सेल्सवुमन ने एक्ट्रेस को बताया कि यह बंद होने का समय था। इसके बाद अनुष्का ने शिकायत दर्ज करवा दी, जिससे सेल्सवूमेन की नौकरी चली गई थी।
6. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी ट्विंकल खन्ना के लिए भी एक लेडी ने ऐसा ही कुछ शेयर किया था। उस महिला ने बताया कि उसका बच्चा बबल मेकिंग टॉय के साथ खेल रहा था जहां वह काम करती थी। ट्विंकल खन्ना उस महिला के पास पहुंची और खिलौना देने के लिए उस पर गुस्सा किया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने उसे खिलौने की कीमत के बारें में भी पढ़ाया था।
7. गोविंदा (Govinda)
2008 में 'मनी है तो हनी है' (Money Hai Toh Honey Hai) के सेट पर गोविंदा द्वारा संतोष राय नाम के एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने की खबरें सामने आई थीं। उस व्यक्ति ने 2009 में बॉम्बे हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। 2013 में इसे रद्द कर दिया गया लेकिन राय ने 2014 में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने गोविंदा को माफी मांगने का आदेश दिया। अभिनेता के वकील ने मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये और बिना शर्त माफी की पेशकश की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS