सलमान खान ने भांजी आयत के साथ खूब की मस्ती, बंदरों को देख अर्पिता की बिटिया ने बजायी ताली देखिए वीडियो

सलमान खान ने भांजी आयत के साथ खूब की मस्ती, बंदरों को देख अर्पिता की बिटिया ने बजायी ताली देखिए वीडियो
X
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। उनका ये प्यार अक्सर फोटोज और वीडियोज में देखने को मिल जाता है। हाल ही में 'टाइगर 3' (Tiger 3) एक्टर ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी बहन अर्पिता (Arpita Sharma) की बेटी आयत (Ayat) के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है।

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। उनका ये प्यार अक्सर फोटोज और वीडियोज में देखने को मिल जाता है। सलमान एक एक्स्ट्रा लविंग मामू हैं, जो अपना फ्री टाइम अपने भांजे- भांजियों के साथ खूब एंजॉय करते हैं। हाल ही में 'टाइगर 3' (Tiger 3) एक्टर ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्टर अपनी बहन अर्पिता (Arpita Sharma) की बेटी आयत (Ayat) के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

दबंग खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर अपनी भांजी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में आप सलमान खान को बंदरों को खाना खिलाते हुए देख सकते हैं। इसके बाद वह आयत को गोद में लेकर बंदरों को केला खिलाते हैं, ये खेल एक्टर की भांजी को खूब पसंद आता है और वह ताली बजाती हैं। एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'मंकी' लिखा है।

ये पहली बार नहीं है जब सलमान अपनी लाडली बहन अर्पिता के बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए हों। इससे पहले एक्टर अर्पिता के बेटे आहिल (Ahil) के साथ पेंटिंग बनाते या यूं कहे कि रंगों से खेलते हुए नजर आए हैं। बता दें कि अर्पिता, सलमान खान की गोद ली हुई बहन है जिससे एक्टर बेशुमार प्यार करते हैं। अर्पिता की शादी एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ साल 2014 में हुई थी। इन दोनों के दो बच्चे आहिल और आयत हैं। वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष शर्मा को सलमान खान ने अपनी फिल्म 'हीरो' (Hero) से लॉन्च किया था। इसके बाद अब वह बहुत जल्द ही फिल्म 'अंतिम' (Antim: The Final Truth) में नजर आएंगे।

Tags

Next Story