Sam Bahadur: सैम बहादुर देखने के बाद बोली Katrina Kaif , हमेशा याद रखे जाने वाली है विक्की कौशल की परफॉर्मेंस

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में विक्की कौशल के किरदार की काफी तारीफ हो रही है और फिल्म को देखने के बाद दर्शक अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच विक्की कौशल की पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी फिल्म का रिव्यू किया और अपनी प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
दरअसल, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'सैम बहादुर' फिल्म को लेकर एक लंबी पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को टैग करते हुए लिखा यह फिल्म काव्यात्मक और काफी क्लासिक फिल्म है। जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि हम दूसरे युग में चले गए हैं। आप उनकी कहानी को बताने के जुनून और हर शॉट को डिटेल में देख सकते हैं और सैम यानी विक्की कौशल के किरदार के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा कि आपकी परफॉर्मेंस बेहद कमाल की है। मैं फिल्म देखकर हैरान हो गई हूं। आप बहुत ही इंस्पायरिंग हैं। आप अपने काम के प्रति आप बेहद सच्चे हैं। आपको स्किन पर देखकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं। मैंने आपको इस फिल्म के लिए बदलते हुए देेखा है। आपकी परफॉर्मेंस हमेशा याद रखे जाने वाली है। इस पोस्ट को उन्होंने विक्की कौशल को भी टैग किया है।
'सैम बहादुर' देखने के बाद दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया
सैम बहादुर को देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सैम बहादुर को देखा। विक्की कौशल की जबरदस्त एक्टिंग। यह बेहद पसंद आई। कुछ डायलॉग तो इतने अच्छे थे कि रोंगटे खड़े हो गए! यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
Watched Sam Bahadur 🔥🔥🔥. Super impressive acting of Vicky Kaushal. Absolutely loved it. Some dialogues were so good, gave legit goosebumps! Don’t miss it!! pic.twitter.com/57uyXjHxDA
— Sabudana khichadi (@Dishasatra) December 1, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा- सैम बहादुर या एनिमल- मैं तो सैम बहादुर देखने जा रहा हूं।
Sam Bahadur or Animal
— Thakur Raghavindra Singh (R V) (@wildhog1711) December 1, 2023
Iam toh going for Sam Bahadur
What about you all pic.twitter.com/qPmR7jVWeZ
तीसरे यूजर ने लिखा- विक्की कौशल को एक बार फिर बड़े पर्दे पर आपका जादू देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
#SamBahadur , a movie that's definitely on my list since it's announcement.#VickyKaushal can't wait to watch your magic on the big screen, yet again. pic.twitter.com/TFTac7HKrR
— 𝓣𝓪𝓷𝓰𝓱𝓲𝓽𝓪 (@Tanghita1) December 1, 2023
ये भी पढ़ें- अपनी फिल्म 'सैम बहादुर' से 'एनिमल’ के क्लैश पर बोले विक्की कौशल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS