Aryan Khan Case की जांच के दौरान Sameer Wankhede को मिली धमकियां, पत्नी भी खौफजदा

Sameer Wankhede Get Threat: मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से ड्रग्स मामले में पूछताछ की जा रही है। सीबीआई की टीम के सामने समीर वानखेड़े दो बार पेश भी हो चुके हैं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस (Aryan Khan Case) की जांच के बीच समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए धमकियां मिल रही हैं।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था। इसी केस के बाद एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े समेत कई अफसरों पर जांच बिठाई गई थी। बता दें कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए समीर ने 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इन आरोपों को लेकर सीबीआई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक से पूछताछ कर रही है।
Also Read: CBI दफ्तर से सामने आया समीर वानखेड़े का वीडियो, बोले- सत्यमेव जयते
मुझे और मेरी पत्नी को पिछले 4 दिनों से धमकी मिल रही है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं। मैं इसके बारे में आज मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा: मुंबई NCB के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े pic.twitter.com/HKnYVThiXI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
समीर वानखेड़े ने मांगी सुरक्षा
इस बीच समीर वानखेड़े ने खुलासा किया है कि उन्हें धमकी मिल रही है। सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भी उन्हें भेजे जा रहे हैं। एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े इस मामले में मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग करने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS