Sapna Chaudhary Ke Gane: सपना का पुराना गाना यार तेरा चेतक पे चले हो रहा यूट्यूब पर वायरल

Sapna Chaudhary Ke Gane: सपना का पुराना गाना यार तेरा चेतक पे चले हो रहा यूट्यूब पर वायरल
X
सपना के पुराने डांस वीडियो इस टाइम यूट्यूब पर खूब सर्च किये जा रहे है। गाने को अब तक 11 मिलियन व्यूज मिल चुके है।

सपना चौधरी एक ऐसा नाम है जिनको हर कोई पहचानता क्योंकि वो अपने डांस से सबको दीवाना बनाए रखती है। सपना के डांस की दीवानगी उनके फैंस पर ऐसी छाई हुई है कि इस वक्त लॉकडाउन में भी लोग उनके वीडियो सर्च करना और देखना नहीं भूल रहे है।

सपना के पुराने डांस वीडियो इस टाइम यूट्यूब पर खूब सर्च किये जा रहे है। घर बैठे लोग सपना के गानो को देख कर अपना मन बहला रहे है और खूब पसंद भी कर रहे है। सपना के डांस को देख कर लोग तालियां और सीटी बजाने पर मजबूर हो जाते है।

फिलहाल सपना का पुराना डांस वीडियो सांग "यार तेरा चेतक पे चले" यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। गाने को हरियाणा के मशहूर सिंगर राज मनवार ने गाया है। इस गाने में सपना एक स्टेज शो कर रही है जिसमें सपना नीले सूट और लाल सलवार में गज़ब लग रही है। इस गाने को अब तक 11 मिलियन व्यूज मिल चुके है।

वीडियो देखें:

सपना बिग बॉस 13 नजर आयी थी। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया और कई वीडियो सांग भी किये। रागिनी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना अब अपने फैंस के दिलो की रानी बन चुकी है।

Tags

Next Story