फैशन से पहले सपना चौधरी के लिए आती है ये चीज, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने किया खुलासा

फैशन से पहले सपना चौधरी के लिए आती है ये चीज, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने किया खुलासा
X
हरियाणवी सिंगर, एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह अपने डांस मूव्स से सिर्फ हरियाणा ही नहीं पुरे देश में पॉपुलर हो चुकी हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन उनके पुराने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।

हरियाणवी सिंगर, एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह अपने डांस मूव्स से सिर्फ हरियाणा ही नहीं पुरे देश में पॉपुलर हो चुकी हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन उनके पुराने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक्ट्रेस के डांस मूव्स को पसंद करने वालों की कमी नहीं है तभी उनके गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं।

इस बीच सपना ने रविवार को कई फोटोज शेयर की है जो लगातार वायरल हो रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, "फ़ैशन की सारी चीजें दुसरे नम्बर पर है ,आज भी पहले नम्बर पर सदगी आती है !" इस बार फैंस सपना की फोटोज के साथ-साथ कैप्शन को भी लाइक कर रहे हैं। सपना इन फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ब्लू और रेड कलर की शरारा पहनी हुई है। अब इस फोटो को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

बता दें कि आए दिन सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है और अपने अपकमिंग गाने का टीजर भी जारी किया। सपना इस गाने के में बला की खूबसूरत दिख रही हैं। सपना के नए गाने का नाम है काला चूंदड़ (kala chundad) जो 17 जनवरी को रिलीज हो रहा है। गौरतलब है कि सपना चौधरी के डांस के दुनियाभर में लाखों दीवाने हैं । वह रियलिटी शो बिग बॉस 11 में नजर आयी थी जिसके बाद उन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं रही। इस शो के जरिए उन्होंने दुनियाभर लोगों के दिलों में अपना घर बना लिया है।

Tags

Next Story