Sapna Chaudhary Song: सपना संग खेसारी लाल ने 'मटक मटक' किया जबरदस्त डांस, गाना रिलीज होते ही हुआ वायरल

Sapna Chaudhary Matak Matak Song: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) इन दिनों अपने नए गानों (new songs) के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार सपना का नया गाना बेहद खास है। हरियाणा की डांसिंग क्वीन अपने नए गाने में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ नजर आ रही है। एक्ट्रेस के नए गाने का नाम 'मटक मटक' है। एक्ट्रेस इस गाने में बेहद देसी अंदाज में नजर आ रही है।
सपना का लेटेस्ट सॉन्ग हुआ रिलीज
सपना अपने अभी तक के लेटेस्ट सॉन्ग में खेसारी के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। सपना ने गाने के रिलीज होने की जानकारी कुछ मिनटों पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। डांसिंग क्वीन सपना ने फैंस से इस गाने को काफी ज्यादा प्यार देने और शेयर करने की बात कही है। सपना की पॉपुलरटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके मटक मटक गाने को दो घंटे के अंदर 2 लाख से ज्यादा लोगो ने यूटयूब पर देख लिया है।
सपना ने खेसारी संग मटकाई कमर
सपना चौधरी इस गाने के शुरु के बोल है कि "ना चालें मटक मटक तू मटका फोड़ डालेगी" गाने को सुनकर समझा जा सकता है कि इसमे सपना की मटकनी चाल पर कहा जा रहा है कि उनके मटक मटक कर चलने से क्या-क्या हो सकता है। सपना और खेसारी को बेहतरीन डांस मूव देखने को मिल रहे हैं। विश्वजीत चौधरी (Vishvajeet Choudhary) इस गाने को गा रहे हैं। उनकी सिंगिंग और सपना की एक्टिंग गाने को वास्तव में बेहद खास बना रही है। हरियाणा की क्वीन सपना ने घाघरा-चौली के अलावा मोर्डन स्टाईल का गाउन भी पहना हुआ है। वहीं खेसारी लाल भी सपना की ड्रेस को मेच करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ग्रीन रंग का कुड़ता पहना हुआ है। इसके अलावा दोनो अपने डांस स्टेप का जलवा भी गाने में दिखा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS