हरियाणा की क्वीन का नए गाने में दिखा देशी अंदाज, फैंस बोले- कितनी बार जीतोगी एक ही दिल

हरियाणा की क्वीन का नए गाने में दिखा देशी अंदाज, फैंस बोले- कितनी बार जीतोगी एक ही दिल
X
हरियाणा की सुपरस्टार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने डांस और गानो से फैंस के दिल पर राज करती है। सपना अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना भी बना देती है।

Sapna Choudhary New Song: हरियाणा की सुपरस्टार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने डांस और गानो से फैंस के दिल पर राज करती है। सपना अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना भी बना देती है। हरियाणा का कोई भी छोटा या बड़ा फंक्शन उनके गानों के बिना पूरा नहीं होता है। हाल ही में सपना ने अपने नए गाने की वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

सपना नये गाने से फैंस के दिल पर कर रही राज

हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी अपने गानों से फैंस के दिल में जगह बना लेती है। एक्ट्रेस के नए गाने का नाम कामिनी (Kaamini) है। बता दें कि उनका ये गाना रिलीज हो गया है। सपना का इस गाने में देशी अंदाज देखने को मिल रहा है। सपना ने नए गाने के टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि ''आपका इंतजार हुआ खत्म, कामिनी सॉन्ग @vrlharyanvi के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है।''


सपना का गाना रिलीज होते ही हुआ वायरल

दरअसल ऐसा हो ही नहीं सकता कि हरियाणा की लोकप्रिय एक्ट्रेस सपना का गाना फैंस को पसंद ना आए। सपना की स्टेज परफॉर्मेंस भी दर्शकों को इतनी पसंद आती है कि वे अपनी जगह पर ही खड़े होकर डांस करना शुरु कर देते हैं। सपना चौधरी के नए गाने को रिलीज होने के कुछ घंटो के अंदर ही हजारो की संख्या में लाईक मिल चुके हैं। गौरतलब है कि सपना इस गाने में अपने जमींदार पति से पानी भरने के लिए दूर जाने को लेकर शिकायत करती नजर आती है। सपना की पोस्ट पर फैंस कमेंट सेक्शन में दिल की ईमोजी से रिएक्शन दें रहे हैं।

Tags

Next Story