Sapna Choudhary ke Gane: सपना चौधरी का यह हॉट वीडियो डांस हो रहा वायरल, 'लाडली' पर दिखाई अपनी अदा

Sapna Choudhary ke Gane: सपना चौधरी का यह हॉट वीडियो डांस हो रहा वायरल, लाडली पर दिखाई अपनी अदा
X
सपना चौधरी पर ही गाया गया 'लाडली' सॉन्ग। वीडियो में अपनी हॉट अदाए बिखेरती दिख रही है हरियाणवीं डांसर

अब तक आप ने (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी के रागनी के बीच डांस देखें होंगे, लेकिन इस लॉकडाउन के बीच सपना की अदाओं का एक (Video Album) वीडियो एलबम तेजी से देखा जा रहा है। इसमें एलबम में वह अपने हॉट अंदाज में डांस के साथ हॉट अदायों से लोगों के मन को मोह रही हैं। यही वजह है कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। जिसको 5 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

दरअसल, सपना चौधरी का 'लाडली' सॉन्ग (Laadli Song) इन दिनों वायरल हो रहा है। इस गाने को किसी रागिनी कंपटीशन में नहीं बल्कि मुख्य रूप से सपना के ऊपर फरमाया गया है। जिसमें सपना चौधरी अपने हॉट अंदाज में डांस ओर अदाये बिखेर रही हैं। 'लाडली' सॉन्ग का एलबम वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को देव कुमार देवा ने गाया है। जबकि डीबी सिंह ने इस गाने के बोल लिखें हैं।

सपना चौधरी का हरियाणवी गाना 'लाडली' का वीडियो यूट्यूब पर जारी होने के बाद दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को अब तक 5 मिलन व्यूज यानि करीब 50 लाख बार बार देखा जा चुका है।

Tags

Next Story