Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी के घुंघट की फटकार गाने ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी के घुंघट की फटकार गाने ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
X
Sapna Choudhary Ke Gane: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर से लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। सपना के घुंघट की फटकार गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

Sapna Choudhary Ke Gane : उत्तर भारत से लेकर बॉलीवुड तक अपने देसी ठुमकों के लिए मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक बार फिर से तहलका मचा दिया है। इन दिनों सपना चौधरी के "घुंघट की फटकार" (Ghunghat ki Fatkar) गाने ने धमाल मचा रखा है। यह गाना दिसंबर 2019 को यूट्यूब पर लोड किया गया है। जो लोगों को फाफी पसंद आ रहा है। इस गाने की पॉपुलिरिटी ने दर्शकों को एक फिर से सपना चौधरी के इस गाने को देखने पर मजबूर कर दिया है। Sapna Choudhary Ke Gane (सपना चौधरी के गाने) इस वीडियो को अभी तक 1,472,030 व्यूज मिल चुके हैं।

इस गाने में शिवशिवजीचौधरी ने गाया है। अमन जाजी ने इसमे संगीत दिया है। इस गाने में बतौर कलाकार आपको विश्वजीत चौधरी (Vishvajeet Choudhary) और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) नजर आएंगी। यह एल्बम घुंघट 3 का गाना है।

"घुंघट की फटकार" में आपको सपना का अंदाज बेहद पसंद आएगा। इस गाने में सपना देसी लुक आपका मन मोह लेगी। इस गाने में सपना फुलकारी के दुप्पटे में शानदार लग रही हैं।

Tags

Next Story