Sapna Choudhary Ke Gane: इस गाने में सपना चौधरी की एक्टिंग जीत लेगी आपका दिल, मिलियंस में मिले हैं व्यूज

Sapna Choudhary Ke Gane: अपने जबरदस्त डांस और कड़ी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वालीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का काफी बड़ा नाम है। डांसर (Haryanavi Dancer Sapna Choudhary) के चाहने वाले की लाइन काफी लंबी है। सपना के फैंस (Sapna Choudhary Ke Fans) उनके नए और पुराने सभी गानो के दीवाने हैं, तभी तो डांसिंग क्वीन का कोई न कोई गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में बना रहता है।
हाल ही में सपना का 'मिल्की' (Milky) गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने में सपना सादगी भरे देसी अंदाज में काफी खूबसूरत लग रही हैं। 'मिल्की' गाने में सपना की एक्टिंग मन मोह लेने वाली है। वहीं म्यूजिक वीडियो में विश्वजीत चौधरी (Vishvajeet Choudhary) संग उनकी ट्यूनिंग भी कमाल की लग रही है। गाने में दोनों की जोड़ी के ठाठ बाट एकदम देसी हैं। 'मिल्की' गाने में विश्वजीत संग सपना की जोड़ी खूब फब रही है।
सपना का ये गाना 'वाइट हिल धाकड़' (White Hill Dhaakad) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से 24 फरवरी 2021 को रिलीज किया गया है। गाने को यूट्यूब पर 9 मिलियन से ज्यादाबार देखा गया है। 'मिल्की' गाने को विश्वजीत चौधरी के साथ फेमस हरियाणवी सिंगर रुचिका जांगीण (Ruchika Jangid) ने गाया है। इसके लिरिक्स नवीन विशु बाबा (Naveen Vishu Baba) ने लिखे हैं और इसे कंपोज जीआर म्यूजिक (GR Music) ने किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS