Sapna Choudhary Ke Gane: गजबन में सपना चौधरी ने दिखाई गजब की अदाएं, रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया डांसर का नया गाना

Sapna Choudhary Ke Gane: गजबन में सपना चौधरी ने दिखाई गजब की अदाएं, रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया डांसर का नया गाना
X
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना (Haryanvi Dancing Queen) सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी अपडेट्स देती ही रहती हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instgram) अकाउंट से नए गाने 'गजबन' (Gajban) की वीडियो क्लिप शेयर की है।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना (Haryanvi Dancing Queen) सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी अपडेट्स देती ही रहती हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instgram) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सपना ने अपने नए गाने 'गजबन' (Gajban) की वीडियो क्लिप शेयर की है।

इस म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं 'गजबन' गाने में डांसर का एटिट्यूड गजब का है। इस म्यूजिक वीडियो में सपना का स्टाइल एकदम देसी है। इसके साथ ही वीडियो में सपना ने अपना कमाल का डांस भी दिखाया है। इसमें सपना के ठुमके देख के आप डांसर (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) के कायल हो जाएंगे। कुल मिलाके सपना का ये गाना आपको फुल ऑन एंटरटेन करेगा। देखिए 'गजबन' म्यूजिक वीडियो सॉन्ग...

सपना के इस गाने को 15 दिसंबर 2021 को यानि की कल 'सिंगल ट्रैक हरियाणवी' (Single Track Haryanvi) के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है। सपना के फैंस उनके इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे अबतक लाखों बार देखा जा चुका है। इस गाने को गाया विश्वजीत चौधरी (Vishavjeet Chaudhary) ने है, और इसके लिरिक्स मुकेश जाजी (Mukesh Jaji) ने लिखे हैं। इस गाने का जबरदस्त म्यूजिक अमन जाजी (Aman Jaji) ने कंपोज किया है।

Tags

Next Story