Sapna Choudhary Ke Gane: हरियाणवी डांसर के दबंग अवतार देख उड़ जाएंगे आपके होश, मिलियंस में हैं 'पट्टा गोली' गाने के व्यूज

Sapna Choudhary Ke Gane: हरियाणवी डांसर के दबंग अवतार देख उड़ जाएंगे आपके होश, मिलियंस में हैं पट्टा गोली गाने के व्यूज
X
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के चाहने वालों की कमी नहीं हैं। सपना के फैंस उनके नए गानों का इंतजार करते ही रहते हैं। डांसर (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) के गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा जातें हैं। हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना 'पट्टा गोली का' (Patta Goli Ka) रिलीज हुआ है।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के चाहने वालों की कमी नहीं हैं। सपना के फैंस उनके नए गानों का इंतजार करते ही रहते हैं। डांसर (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) के गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा जातें हैं। हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना 'पट्टा गोली का' (Patta Goli Ka) रिलीज हुआ है। सपना का ये गाना यूट्यूब पर 12 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। सपना के इस नए गाने में आपको डांसर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।

सपना का नया गाना 'पट्टा गोली का' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस गाने में सपना हाथों में दोनाली बंदूक लिए कमर पर कारतूस की बेल्ट बांधे बिल्कूल दबंग नजर आ रही हैं। इस म्यूजिक वीडियो में सपना को एक ऐसी महिला के किरदार में दिखाया गया है, जो गुंडो से लड़ने के लिए हथियार उठा लेती हैं। गांव की ये दबंग लड़की बनी सपना चौधरी एक पुलिस वाले को पसंद आ जाती है और वह उसके साथ के सपने देखने लगता है। इसके अलावा आप इस गाने में सपना के जोरदार ठुमके भी देख सकते हैं।

'पट्टा गोली का' गाना दो दिन पहले ही यानी कि 3 दिसंबर को 'बैंब बीट्स हरियाणवी' (Bamb Beats Haryanvi) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक 1,645,957 बार देखा जा चुका है। इस गाने में सपना के साथ आप आमीन बरोडी (Aamin Barodi) नजर आ रहे हैं। इस गाने को अपनी आवाज सोमवीर कथूरवाल (Somvir Kathurwal) ने दी है, वहीं इसके लिरिक्स आमीन बरोडी ने लिखे हैं। सपना के इस गाने का म्यूजिक अमन जाजी (Aman Jaji) ने कंपोज किया है।

Tags

Next Story