Sapna Choudhary Ke Gane: इस गाने में सपना चौधरी का डांस बना देगा आपको दीवाना, यहां देखिए हरियाणवी क्वीन का वीडियो सॉन्ग

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस वीडियो को लेकर के काफी सुर्खियों में रहती हैं। उनके डांस के वीडियो चाहें नए हो या पुराने सभी को दर्शक खूब पसंद करते हैं। हाल ही में सपना चौधरी का एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो सॉन्ग में सपना 'गोली चल जावेगी' (Goli Chal Javegi) गाने पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं। सपना की इस डांस परफॉर्मेंस को देखने हजारों लोग आए हुए थे। यहां देखिए एक्ट्रेस का स्टेज परफॉर्मेंस वीडियो.....
सपना चौधरी इस स्टेज परफॉर्मेंस में हरियाणा के फेमस सॉन्ग 'गोली चल जावेगी' पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं। गाने में ग्रीन कलर के सूट पहने एक दम देसी अंदाज में डांस कर रही है। वैसे सपना का ये देसी अंदाज उनके हर गाने में देखने को मिलता है। सपना का ये स्टेज परफॉर्मेंस साल 2020 में 15 जून को रिलीज किया गया था।
'गोली चल जावेगी' गाने को राधे श्याम राधे (Radhe Shyam Radhe) ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स कवि राज राधे (Kavi Raj Radhe) ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक आशीष बागड़ी (Aashish Bagdi) ने कंपोज किया है। सपना के इस परफॉर्मेंस वीडियो को यूट्यूब पर 2,836,851 बार देखा जा चुका है। सपना के इस डांस वीडियो को 'पीएंडएम स्टूडियो' (P&M Studio) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। आपको बता दें सपना के हाल फिलहाल में कई वीडियो सॉन्ग रिलीज हुए हैं। सपना के इन लेटेस्ट गानो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और सभी गानो के व्यूज ने मिलियंस का आंकणा पार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS