Sapna Choudhary Ke Gane: डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को छोटी सी बच्ची ने दी कड़ी टक्कर, यहां देखिए वायरल वीडियो

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए गाने जितना फेमस होते हैं उनके पुराने डांसिंग वीडियो उतने ही ज्यादा वायरल होते हैं। एक्ट्रेस के स्टेज परफॉर्मेंस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है। सपना चौधरी का ऐसा ही एक स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खास बात ये है कि सपना के साथ इस गाने में एक छोटी बच्ची डांस करते हुए उन्हें कड़ी टक्कर दे रही है। यहां देखिए सपना का परफॉर्मेंस वीडियो....
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना 'इंग्लिश मीडियम' (English Medium) गाने पर अपनी धुन में डांस कर रही होती हैं, तभी स्टेज पर एंट्री होती है एक छोटी सी बच्ची की। इसके बाद दोनों को डांस करने लग जाती हैं। वीडियो में जहां सपना के स्टैप्स जोरदार हैं वहीं छोटी बच्ची डांसर को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। इस डांस वीडियो में वह छोटी बच्ची बिल्कुल छोटी सपना चौधरी लग रही हैं जिसे देखकर डांसर भी अपने स्टैप्स भूलती हुई दिखायी दे रही हैं।
सपना के 'इंग्लिश मीडियम' गाने को मासूम शर्मा (Masoom Sharma) और अन्नू कादयान (Annu Kadyan) ने साथ मिलकर गाया है। वहीं इसका म्यूजिक बूटा सिंह (Boota Singh) ने दिया है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक करोड़ो यानी की 148,091,645 बार देखा जा चुका है। इस गाने की वीडियो को 'त्रिमूर्ती कैसेट्स' (Trimurti Cassette नाम के यूट्यूब चैनल से मार्च 2017 की 12 तारीख को अपलोड किया गया था। इंग्लिश मीडियम गाना सपना के उन हिट गानो की लिस्ट में से एक है जिसे लोग हर समय पसंद करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS