Sapna Choudhary Ke Gane: रिलीज हुआ सपना चौधरी का नया गाना, डांसर की अदाएं देख आपका भी आ जाएगा दिल

Sapna Choudhary Ke Gane: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना 'अलट पलट' (Alat Plat) हाल ही में रिलीज हुआ है। सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। सपना चौधरी ने पोस्ट में रिलीज हुए सॉन्ग 'अलट पलट' का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें डांसर के गाने की एक झलक दिखाई दे रही है।
सपना चौधरी इस गाने में सलवार कमीज में सजी धजी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में डांसर की अदाएं देख कर आपका भी दिल सपना पर आ जाएगा। वहीं दूसरी ओर सपना गाने में एक सिंपल और सोबर सलवार कमीज पहने अपने जबरदस्त ठुमके भी लगाते हुए नजर आ रही हैं। 'अलट- पलट' गाने में डांसिंग की हर अदा एकदम कातिलाना नजर आ रही है। यहां देखिए सपना चौधरी का नया गाना...
सपना चौधरी का ये नया म्यूजिक सॉन्ग कल यानी कि 13 नवंबर को 'सोनोटेक म्यूजिक वर्ल्ड' (Sonotek Music World) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। 'अलट- पलट' गाने को अबतक साढे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को सोमवीर कथुरवाल (Somvir Kathurwal) ने गाया है, जबकि इसके लिरिक्स संजीत सरोहा (Sanjeet Saroha) ने लिखें हैं। इस गाने में सपना चौधरी के साथ विवेक राघव (Vivek Raghav) नजर आ रहे हैं, वहीं इसका म्यूजिक अरविंद जांगिड़ (Arvind Jangid) ने कंपोज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS