Sapna Choudhary Ke Gane: 'पानी छलके' गाने में नए अवतार में नजर आईं सपना चौधरी, देखें वीडियो

Sapna Choudhary Ke Gane: पानी छलके गाने में नए अवतार में नजर आईं सपना चौधरी, देखें वीडियो
X
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस मूव्स के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर सेलेब्स बन चुकी हैं। जब भी वह कोई नया गाना रिलीज करती हैं तो उनका म्यूजिक वीडियो तुरंत हिट हो जाता है। आज देसी क्वीन जाना माना नाम है। इस बीच सपना चौधरी का एक और गाना 'पानी छलके' रिलीज हो चुका है।

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस मूव्स के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर सेलेब्स बन चुकी हैं। जब भी वह कोई नया गाना रिलीज करती हैं तो उनका म्यूजिक वीडियो तुरंत हिट हो जाता है। आज देसी क्वीन जाना माना नाम है। उनकी पॉपुलैरिटी और नेट वर्थ कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी मात दे चुकी है। इस बीच सपना चौधरी का एक और गाना 'पानी छलके' रिलीज हो चुका है। इस गाने को देसी गीत यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

इस गाने के क्लिप को शेयर करते हुए देसी क्वीन ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा "हरियाणवी गीत ….. "पानी छलके" आप हमारे यूटूब चैनल "देसी geet" पर जाकर हमारी मेहनत देखे ओर हमारे चेंनल की शोभा बढ़ाए ………."

इस गाने में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। गाने के टीजर में अपने सिर पर पानी का मटका रखे हुए नजर आ रही हैं। पोस्ट में एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी दिलकश अदाओं से वार करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सपना पहले पीले कलर का सूट के सूट में नजर आती है जिसमें वह एकदम गांव की खूबसूरत बाला लग रही हैं। सपना चौधरी के गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं। आए दिन सपना अपने गाने रिलीज करती हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। सपना के लुक को चाहने वालों की कमी नहीं है। एक्ट्रेस फैंस के बीच बने रहना बखूबी जानती है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने प्राइवेट और वर्क फ्रंट की बात शेयर करती हैं। एक्ट्रेस के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। सपना चौधरी के इस नए गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं और डांसिंग क्वीन के काम की सराहना कर रहे हैं।

सपना चौधरी के इस नए गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं और डांसिंग क्वीन के काम की सराहना कर रहे हैं। इस गाने को अब तक 1.25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस गाने को देसी गीत यूट्यूब चैनल से 5 फरवरी को रिलीज हुआ है। वीडियो में सपना चौधरी के ओपोजिट आकाश खत्री हैं। वहीं इस गाने को मनीषा शर्मा ने अपनी आवाज दी है और बोल नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं।

Tags

Next Story