Sapna Choudhary Ke Gane: हरियाणवी लुक में सपना चौधरी ने किया धमाकेदार डांस, 'Kala Chundad' ने मचाया तहलका

Sapna Choudhary Ke Gane: हरियाणवी लुक में सपना चौधरी ने किया धमाकेदार डांस, Kala Chundad ने मचाया तहलका
X
हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नए साल पर बैक टू बैक कई नए गाने रिलीज हुए हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं और अपने आगामी प्रोजेक्ट्स और प्राइवेट लाइफ को फैंस से शेयर करती हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के चाहने वालों की कमी नहीं है। इन दिनों सपना अपने फोटोज के साथ-साथ एक और नया गाना 'काला चुंदड़' (Kala Chundad) को लेकर लाइमलाइट में हैं।

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नए साल पर बैक टू बैक कई नए गाने रिलीज हुए हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं और अपने आगामी प्रोजेक्ट्स और प्राइवेट लाइफ को फैंस से शेयर करती हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के चाहने वालों की कमी नहीं है। इन दिनों सपना अपने फोटोज के साथ-साथ एक और नया गाना 'काला चुंदड़' (Kala Chundad) को लेकर लाइमलाइट में हैं। सपना का यह गाना रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने को लगातार लाइक कर रहे हैं।

सपना चौधरी के इस नए गाने ने धमाल मचा रखा है। रिलीज होते ही फैंस ने इसे सुपर हिट बना दिया था। इस गाने के वीडियो में सपना हरियाणवी लुक में नजर आयी हैं जिसमें वह एक पटोला से कम नहीं दिख रही हैं। गाने में हरियाणवी क्वीन ट्रेडिशनल लुक में ठुमके लगते नजर आ रही हैं। फैंस उनके दिलकश अदा, डांस मूव्स और लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।

गाने को लेकर एक फैंस ने लिखा, "मुझे हरियाणा का कल्चर काफी पसंद है। अच्छा गाना है और सपना के एक्सप्रेशंस तो गाने में चार चांद लगा रहे हैं। मैं आशा करता हूं जल्दी ही इस पर स्टेज वीडियो भी आए और यह गाना भी हिट हो। गाने में सपना चौधरी के ओपोजिट मनीष तोमर नजर आ रहे हैं। गाने का लिरिक्स प्रेम जांगरा ने बनाया है, जबकि संगीत डीएनसी स्टूडियोज ने दी है। सपना चौधरी के इस गाने को यूके हरियाणवी ने गाया है। सपना का यह गाना ड्रीम्स एंटरटेनमेंट (Dreams Entertainment) यूट्यूब चैनल से 17 जनवरी को रिलीज हुआ है। गाने को अब तक 40 हजार बार देखा जा चुका है।

Tags

Next Story