Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी के इस अंदाज को देखकर लोग रह गए दंग, देखिए डांसर का ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस

हरियाणा के छोटे से ऑर्केस्ट्रा में परफॉर्मेंस करने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का आज पूरे उत्तर भारत में बहुत बड़ा नाम है। डांसर को हरियाणा में स्टेज परफॉर्मेंस करके जो कामयाबी मिलना शुरु हुई वो लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं। अब लगभग हर दिन ही सपना के एक के बाद एक कई सॉन्ग रिलीज होते हैं लेकिन लोग उनके स्टेज परफॉर्मेंस को आज भी उतना ही पसंद करते हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर के आए हैं डांसिंग क्वीन का एक ऐसा ही परफॉर्मेंस जिसे देखकर आप दंग रह जाएगें। यहां देखिए सपना का जबरदस्त स्टेज परफॉर्मेंस....
हरियाणा की डांसिंग क्वीन इस परफॉर्मेंस में जबर भरोटा (Jabar Bharota) गानें पर अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं। इस स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान डांसर ने जोरदार ठुमके लगाए हैं। सपना के स्टेज शो के चारों तरफ लोगों की तगड़ी भीड़ नजर आ रही हैं, और हों भी क्यों न डांसर हैं ही इतनी कमाल। इस परफॉरमेंस के दौरान डांसर का करारा देसी लुक देखने को मिला है। गाने में सपना सूट पहनकर ताबड़तोड़ डांस करती हुईं दिखायी दे रही हैं।
इस स्टेज शो के दौरान सपना चौधरी जबर भरोटा गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, जिसे अपनी आवाज देव कुमार देवा (Dev Kumar Deva) और शीनम कैथोलिक ( Sheenam Katholic) ने दी है। इसके लिरिक्स मोनू सुरतिया (Monu Surethiya) ने लिखें हैं। इस गाने का म्यूजिक एचएसबी रोहतक (H.S.B Rohtak) ने दिया है। इसे सागा म्यूजिक हरियाणवी (Saga Music Haryanvi) नाम के यूट्यूब चैनल से 21 दिसंबर 2016 को रिलीज किया गया है। सपना के इस परफॉर्मेंस को अब तक 97,920,097 बार देखा जा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS