Sapna Choudhary Ke Gane: लॉकडाउन के बीच सपना चौधरी का गजबन छोरी सॉन्ग हुआ रिलीज, एक ही दिन में वीडियो ने मचा दिया धमाल

Sapna Choudhary Ke Gane: लॉकडाउन के बीच सपना चौधरी का गजबन छोरी सॉन्ग हुआ रिलीज, एक ही दिन में वीडियो ने मचा दिया धमाल
X
इस गाने में वेस्टर्न लुक में नजर आई सपना चौधरी, गाने को अब तक मिले चुके हैं लाखों व्यू

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को लेकर जहां देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। इसबीच ही (Haryanvi Singer Sapna Choudhary) हरियाणा की पॉपुलर सिंगर सपना चौधरी ने यू ट्यूब पर मंगलवार को अपना एक दमदार वीडियो सॉन्ग 'गजबन छोरी' (Gajban Chhori Song Release) रिलीज किया है। जिसके बोल लोगों की जुबान पर आने लगे हैं। इतना ही नहीं पिछले कुछ घंटों में ही सपना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो चला है। जिसे देखते ही देखतें लाखों व्यू मिल चुके हैं।

इस गाने में कुछ इस लुक में नजर आ रही सपना चौधरी

दरअसल, मंगलवान को सपना चौधरी ने अपना गजबन छोरी गाने (Gajban Chhori Song) का वीडियो यू ट्यूब पर रिलीज कर दिया। जो अब यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में सपना के साथ एमडी देसी रॉकस्टार फीट ने अपनी आवाज दी है। वहीं गाने को पवन चावला ने प्रोड्यूस (Producer) किया है। इस गाने में सपना चौधरी एक दम हॉट लग रही हैं। उन्होंने इस गाने में शूट के दौरान अपनी हरियाणवी ड्रेस सूट सलवार पहनकर ही डांस का तडका लगाया है।

गाने को कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यू, धमाल मचा रहा वीडियो

सपना चौधरी का गजबन छोरी गाने (Gajban Chhori Song) में सेक्सी अवतार देखने को मिल रहा है। इस गाने ने यू ट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। वहीं सपना चौधरी के डांस पर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में सपना चौधरी का गाना बलम ऑल्टो, लुटेरा और शूटर भी रिलीज हुआ था। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इतना ही नहीं इन गानों ने भी कम समय में ही शादी समारोह में डीजे पर बजने वाले गानों में अपनी जगह बना ली। वहीं यू ट्यूब पर भी गाने टॉप ट्रेडिंग में रह चुके हैं।

Tags

Next Story