सपना चौधरी का नया गाना रिलीज, सावन में छ्म्म-छम्म करके ऐसे नाची की बादल भी बरस गए

हरियावणी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना 'बागडो नाची सामण में' (Bagdo Nachi Saman Me) रिलीज हो गया है। सावन के महीने में रिलीज हुआ ये हरियाणवी गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। सपना के फैन्स इस गाने को जमकर लाइक कर रहे हैं। देशी क्वीन के साथ इस गाने में सिंगर और एक्टर ( कुल्दीप कौशिक ) केडी भी रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में दिखाया गया है कि जब सपना चौधरी कुएं से पानी भरने जाती हैं तो उनकी मुलाकात केडी से होती है। दोनों की यह मुलाकात पूरे गांव में चर्चा का विषय बन जाती है।
गाने की शुरुआत में गांव की कुछ महिलाएं सपना से पूछती है कि जब वह पानी भरने गई थी तो उन्होंने ऐसा क्या किया। फिर सपना याद करती हैं और गाने के बोल शुरू हो जाते हैं। सपना चौधरी गाने में कहती है कि सावन में वो छम्म छम्म करके ऐसी नाची कि उन्हें देखकर बादल भी बरस गए और उनके डांस को देखकर एक फरिश्ता यानी केडी लिखना भी भूल गए। बारिश में भिगने की वजह से वह कांपने लगती है। फिर वहां केडी आते हैं और उन्हें दुपट्टा उड़ाते हैं। सपना और केडी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर केडी (KD) की बात करें तो वो भी एक मझे हुए कलाकार हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग है। यह गाना सिंगर Ruchika Jangid ने गाया है। जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS