Sapna Choudhary Ke Gane: 'बनके चले मोरनी' सपना चौधरी का रिलीज हुआ नया गाना, देखें डांसर का वीडियो सॉन्ग

Sapna Choudhary Ke Gane: बनके चले मोरनी सपना चौधरी का रिलीज हुआ नया गाना, देखें डांसर का वीडियो सॉन्ग
X
Sapna Choudhary Ke Gane: हाल ही में सपना चौधरी का 'बनके चले मोरनी' रिलीज हुआ है। इस गाने में मशहूर डांसर के साथ एक्टर यशपाल बजाना नजर आ रहे हैं। 'बनके चले मोरनी' गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया हुआ है।

Sapna Choudhary Ke Gane: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। डांसर के इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अपने बारें में हर छोटी बड़ी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाती रहती हैं। डांसर ने कुछ ही देर पहले अपने लेटेस्ट गाने की रिलीज को लेकर के एक पोस्ट शेयर किया है। सपना ने इस पोस्ट में एक वीडियो क्लिप शेयर की है। यहां देखिए सपना का ये पोस्ट....

सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सपना ने अपने लेटेस्ट रिलीज हुए गाने 'बनके चले मोरनी' (Banke Chale Morni) का प्रमोशन किया है। सपना चौधरी का ये गाना आज ही रिलीज हुआ है। इस गाने में सपना ने अपना अनोखा अंदाज दिखाया है। 'बनके चले मोरनी' गाने में एक्ट्रेस लहंगा चोली पहने बहुत खूबसूरत लग रही हैं। यहां देखिए सपना चौधरी का लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग 'बनके चले मोरनी'...

सपना चौधरी के इस नए गाने को अपनी आवाज मासूम शर्मा (Masoom Sharma) ने दी है। इस गाने में सपना चौधरी एक्टर यशपाल बजाना (Yashpal Bajana) के साथ नजर आ रही हैं। इस गाने के बोल प्रिंस खानखेड़ा (Prince Khankhera) ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक गुलशन म्यूजिक (Gulshan Music) ने कंपोज किया है। ये गाना आज ही 'वाइट हिल धाकड़' (White Hill Dhaakad) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को अब तक 177,751 बार देखा जा चुका है।

Tags

Next Story