Sapna Choudhary Ke Gane: सपना का नया गाना 'लूट लिया हरियाणा' रिलीज, दिलकश अदाओं के साथ ठुमके लगाते आईं नजर

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना का नया गाना लूट लिया हरियाणा रिलीज, दिलकश अदाओं के साथ ठुमके लगाते आईं नजर
X
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर फैन्स के दिल को जीतने के लिए हाजिर है। उनके गानों का इन्तजार कर रहे लोगों के लिए यह खुशखबरी किसी बड़े ट्रीट से कम साबित नहीं होगी और हो भी क्यों न जब उनकी प्यारी सपना अपने नए गाने में धमाल मचा रही है। हरियाणवी डांसर का नया गाना रिलीज हो चुका है और गाने का बोल है 'लूट लिया हरियाणा'।

देसी क्वीन और मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर फैन्स के दिल को जीतने के लिए हाजिर है। उनके गानों का इन्तजार कर रहे लोगों के लिए यह खुशखबरी किसी बड़े ट्रीट से कम साबित नहीं होगी और हो भी क्यों न जब उनकी प्यारी सपना अपने नए गाने में धमाल मचा रही है। हरियाणवी डांसर का नया गाना रिलीज हो चुका है और गाने का बोल है 'लूट लिया हरियाणा' (Loot Liya Haryana)।

अपने हर गाने से चर्चा में रहने वाली देसी क्वीन का यह गाना निश्चित रूप से फैन्स को काफी पसंद आएगी। गाने में सपना काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इस गाने में सपना अपने लुक से लोगों के दिलों को घायल कर रही हैं। ब्लैक थ्री पीस ड्रेस और डार्क मेकअप में सपना कहर ढा रही हैं। यहीं नहीं वीडियो में सपना ट्रांसपेरेंट नेट टॉप और शोर्ट स्कर्ट में काफी हॉट नजर आ रही हैं। सपना की अदाएं और डांस मूव्स निश्चित तौर पर फैन्स को दीवाना बनाने के लिए काफी है। हरियाणवी डांसर का मेकअप उनके लुक को और बोल्ड दिखा रहा है। सपना पूरे गाने में जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में सपना बन्दुक की नोंक पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

गाने की बात करें तो सपना का यह गाना 'देसी गीत' यूट्यूब चैनल से 25 फरवरी यानी आज रिलीज हुआ है और अब तक 17 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस गाने को यूके हरयाणवी, हरजीत दीवाना और अक्की आर्यन ने अपनी आवाज दी है। वहीं वीडियो में सपना के ओपोजिट अक्की आर्यन, यूके हरयाणवी और हरजीत दीवाना नजर आ रहे हैं। गाने की लिरिक्स राजू गुडा और मोहित मरजारिया ने तैयार किया है वहीं गाने की डायरेक्टर खुद सपना चौधरी हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सपना के इस गाने पर फैन्स कितना प्यार लुटाते हैं।


Tags

Next Story