Sapna Choudhary Ke Gane: लूटने आ रही हैं सपना चौधरी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- अपने बचाव के लिए...

स्टेज शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बिंदास लुक से सबको दीवाना बनाने वाली सपना अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। ऐसा माना जाता है कि सपना के डांस मूव्स को कॉपी करना काफी मुश्किल है यही वजह है कि उनके ठुमके पर लाखों लोग मर मिटते हैं। सपना चौधरी के गाने (Sapna Choudhary Ke Gane) आए दिन रिलीज होते हैं जो सोशल मीडिया पर धमाल मचाती है। इस बीच देसी क्वीन का नया ऐलान उनके फैन्स के लिए एक ट्रीट से कम नहीं है।
सपना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि उनका नया गाना जल्द ही रिलीज होने को तैयार है। उन्होंने बताया कि उनके नए गाने का नाम 'लूट लिया हरियाणा' (Loot Liya Haryana) है। एक्ट्रेस ने इस गाने का एक टीज़र क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कल आ रहे है आपको ….. लूटने अपने बचाव के लिए देखना ज़रूर "लूट लिया हरियाणा" ….. releasing tomorrow..।" गाने के इस टीज़र को देख यही लग रहा है कि सपना का यह गाना भी लोगों को खूब पसंद आएगी।
इस वीडियो में सपना ब्लैक कलर के जालीदार टॉप में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने निओन कलर के शोर्ट स्कर्ट को कैरी किया है। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए देसी क्वीन ने गले में लॉन्ग नेकलेस और इयररिंग्स दाल रखे हैं। पिंक लिपस्टिक और डार्क आईमेकअप में सपना किसी हूर की पारी से कम नही लग रही हैं। सपना के इस पोस्ट को करीब 50 हजार लोग देख चुके हैं और कमेन्ट सेक्शन में जमकर अपना प्यार लूटा रहे हैं। एक्ट्रेस के डांस मूव्स को चाहने वाले इस गाने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। इससे पहले सपना के गाने 'हिचकी' और 'पानी छलके' सोशल मीडिया पर कमाल कर चुकी है अब देखना दिलचस्प होगा कि यह गाना क्या गुल खिलाती है। हरियाणवी डांसर का यह गाना देसी गीत (Desi Geet) यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS