सपना चौधरी ने साड़ी पहन खेतों में कराया फोटोशूट, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे मुरीद

सपना चौधरी ने साड़ी पहन खेतों में कराया फोटोशूट, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे मुरीद
X
सपना चौधरी का खेतो में कराया फोटोशूट इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस फोटोशूट में मल्टी कलर सारी के साथ हल्का मेकअप लिए सपना चौधरी बला की खूबसूरत लग रही है।

हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सपना चौधरी को आज बच्चा- बच्चा जानता है। सपना ने जमीन से उठकर खुद को बुलंदियों के शिखर तक पहुंचाया है। सपना चौधरी का डांस सिर्फ हरयाणा में हीं नहीं बल्की पूरे उत्तर भारत में मशहूर है। सोशल मीडिया पर हमेशा छायी रहने वाले सपना चौधरी के चाहने वालों की लाइन काफी लंबी है। वह अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं। आज देश में आये इस कोरोना संकट काल में भी सपना अपने फैंस को एंटरटेन करना नहीं भूल रही। इन दिनो सपना के फोटोशूट बहुत चर्चा में हैं। सपना ने हाल ही में अपने घर की बालकनी का एक फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। तो अब सपना का एक नया फोटोशूट दर्शकों के बीच काफी वायरल हो रहा है। इस नए फोटोशूट को शेयर करते हुए सपना ने लिखा है- रेनबो में लिपटी हुई साड़ी

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से खेत का एक फोटोशूट पोस्ट किया है।


इस पोस्ट में आप सपना को साड़ी में एक साथ कई पोज देते हुए देख सकते हैं। इन फोटोज मे सपना बला की खूबसूरत लग रही हैं।


इस फोटो में सपना अपना आंचल लहराती हुई दिखायी दे रही है। फोटोज में सपना चौधरी रेनबो कलर की साड़ी के साथ हॉट ब्लॉउज में नजर आ रही हैं। वह खेतों के बीच हॉट पोज में फोटोशूट कराती दिख रही है।


हर फोटो में सपना की अदाएं कातिलाना है। वह अलग अलग पोज में बहुत सुंदर लग रही हैं। सपना ने इन फोटोज में बहुत लाइट मेकअप किया है जो उनकी खूबसूरती में एक अलग निखार ला रहा है। सपना की इन फोटोज को अब-तक लाखो लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही उनके चाहने वालो ने कॉमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ करते हुए किसी ने उन्हें लवली तो किसी ने उन्हें क्यूट बताया है।

Tags

Next Story